NEET UG 2025: नीट यूजी पेपर लीक…क्या है सच? परीक्षा से पहले NTA ने कही ये बात

NEET UG 2025 को लेकर पेपर लीक की अफवाहें एक बार फिर चर्चा में हैं. परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रश्नपत्रों को लेकर छात्र परेशान हैं. इस पर NTA ने साफ कहा है कि ये अफवाहें बेबुनियाद हैं और परीक्षा केंद्रों पर पूरी सुरक्षा है. छात्र अफवाहों पर ध्यान न दें और अपनी तैयारी पर फोकस रखें.

By Shubham | May 3, 2025 9:26 PM
an image

NEET UG 2025 in Hindi: पूरे देश में 4 मई 2025 को नीट यूजी एग्जाम (NEET UG 2025) होगा. इस वर्ष एग्जाम को लेकर कडे़ सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं नीट यूजी 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर फिर से पेपर लीक की पोस्ट वायरल हो रही हैं. बीते वर्ष 2024 की घटनाओं के बाद छात्रों और पैरेंट्स की चिंता बढ़ना भी स्वाभाविक है. आइए समझते हैं कि नीट यूजी पेपर लीक (NEET UG 2025) को लेकर इस बार एनटीए ने क्या कहा और परीक्षा संबंधित सुरक्षा के बारे में विस्तार से.

2024 में क्या हुआ था? (NEET UG 2025) 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल कुछ राज्यों से पेपर लीक की खबरें आई थीं, जिसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. कोर्ट ने माना कि कुछ छात्रों को फायदा मिला लेकिन परीक्षा को रद नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: भारत-पाक तनाव और अलर्ट के बीच नीट यूजी को लेकर बड़ी अपडेट, एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले देखें कश्मीरी छात्र

2025 में नीट यूजी फिर चर्चा में (NEET UG 2025)

हाल में सोशल मीडिया पर नीट यूजी 2025 को लेकर चर्चा बढ़ गई है. इस साल भी टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर कुछ लोग पेपर लीक का दावा कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अनुसार नीट के पेपर लीक संबंधित 1,500 दावों की पहचान की गई है. पूरे देश में इस बार परीक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर पेपर बड़ी सुरक्षा के साथ पहुंच रहे हैं. हालांकि पेपर से पहले साइबर ठग सक्रिय हैं और पेपर लीक की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

सरकार की सख्ती (NEET UG 2025)

अब केवल सरकारी स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है, और हर जिले में निगरानी समितियां बनाई गई हैं जो केंद्रों की जांच कर रही हैं.

क्या करें छात्र? (NEET UG 2025)

छात्रों को चाहिए कि वो इन अफवाहों पर ध्यान न दें और तैयारी में लगे रहें. अगर कोई संदिग्ध बात दिखे तो तुरंत अधिकारियों को जानकारी दें.

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025: यूपी पीईटी परीक्षा के लिए यहां करें आवेदन, 12वीं पास करें अप्लाई

एडमिट कार्ड पर होगी पूरी जानकारी (NEET 2025 in Hindi)

जब NEET एडमिट कार्ड 2025 जारी होगा, तब उसमें छात्रों को पूरा परीक्षा केंद्र (शहर, पता, सेंटर कोड आदि) लिखा मिलेगा. इस जानकारी से उन्हें यह तय करने में आसानी होगी कि परीक्षा कहां देनी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version