NEET UG 2025 Result OUT LIVE: नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट करें चेक

NEET UG 2025 Result DECLARED LIVE Updates: नीट यूजी 2025 का रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी हो गई है. उम्मीदवार neet.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड के जरिए इन्हें चेक कर सकेंगे. इस लाइव ब्लाॅग में देखें रिजल्ट को लेकर सबसे फास्ट और सटीक अपडेट्स.

By Pushpanjali | June 14, 2025 1:17 PM
an image

NEET UG 2025 Result LIVE: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी की गई है. एमबीबीएस में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर जाकर इन दोनों को देख सकते हैं. परिणाम और आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे एडमिट कार्ड नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. ऐसे में यहां देखें रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स.

लाइव अपडेट

NEET UG Topper 2025 LIVE updates: नीट यूजी की टॉपर अविका

नीट यूजी का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है. इस लिस्ट में दिल्ली की रहने वाली अविका अग्रवाल ने रैंक 5 हासिल किया है.

NEET UG Topper 2025 Avika Aggarwal Story

NEET UG Topper 2025 List: नीट यूजी में राजस्थान से टॉपर

नीट यूजी परीक्षा में राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले महेश कुमार को रैंक 1 प्राप्त हुआ है. महेश कुमार की मार्कशीट नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

NEET UG Topper 2025 Rank 1

NEET UG 2025 Result OUT LIVE: मार्कशीट पर ये डिटेल्स चेक करें

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • आवेदन संख्या
  • प्राप्त अंक (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान)
  • कुल अंक
  • प्रतिशत स्कोर
  • अखिल भारतीय रैंक (AIR)
  • कैटेगरी रैंक (यदि लागू हो)
  • NEET UG योग्यता स्थिति
  • कट-ऑफ अंक.
  • NEET UG 2025 Result OUT LIVE: कहां और कैसे देखें रिजल्ट? (NEET UG Result 2025 OUT)

    जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, आप इसे NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, रिजल्ट के साथ कट-ऑफ, मेरिट लिस्ट और स्कोरकार्ड भी उपलब्ध होंगे. छात्र अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर रिजल्ट देख पाएंगे.

    NEET UG 2025 Result OUT LIVE: नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी

    NEET UG परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

    NEET UG 2025 Result LIVE: मार्कशीट पर मिलेंगी ये डिटेल्स

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • आवेदन संख्या
  • प्राप्तांक (भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान)
  • कुल अंक
  • परसेंटाइल स्कोर
  • ऑल इंडिया रैंक (AIR)
  • श्रेणी रैंक (यदि लागू हो)
  • नीट यूजी क्वालिफाईिंग स्टेटस
  • कट-ऑफ अंक
  • NEET UG 2025 Result LIVE Updates: कैसे चेक करें नीट यूजी 2025 का रिजल्ट ?

  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिखाई दे रहे ‘NEET UG 2025 Results’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आप लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे.
  • वहां अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें, फिर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर आपका नीट यूजी 2025 रिजल्ट दिखाई देगा.
  • रिजल्ट को डाउनलोड कर सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके.
  • NEET UG 2025 Result LIVE Updates: कितना हो सकता है कट-ऑफ ?

  • जनरल / ईडब्ल्यूएस: 720 से 155 अंक
  • जनरल-पीएच: 154 से 135 अंक
  • एससी: 154 से 125 अंक
  • ओबीसी: 154 से 125 अंक
  • एसटी: 154 से 125 अंक
  • एससी / ओबीसी-पीएच: 135 से 125 अंक
  • एसटी-पीएच: 135 से 125 अंक
  • NEET UG 2025 Result LIVE Updates: कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट ?

    नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद इसे neet.nta.nic.in और nta.ac.in की वेबसाइट्स पर देखा जा सकेगा.

    NEET UG 2025 Result LIVE Updates: कितना हो सकता है कट-ऑफ ?

  • जनरल / ईडब्ल्यूएस: 720 से 155 अंक
  • जनरल-पीएच: 154 से 135 अंक
  • एससी: 154 से 125 अंक
  • ओबीसी: 154 से 125 अंक
  • एसटी: 154 से 125 अंक
  • एससी / ओबीसी-पीएच: 135 से 125 अंक
  • एसटी-पीएच: 135 से 125 अंक
  • NEET UG 2025 Result LIVE Updates: कब हुई थी नीट यूजी 2025 की परीक्षा ?

    नीट यूजी परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें 22.7 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. यह परीक्षा देशभर के 557 शहरों के 4,750 केंद्रों पर और विदेशों में 14 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

    संबंधित खबर
    संबंधित खबर और खबरें

    Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

    होम E-Paper News Snaps News reels
    Exit mobile version