NEET UG Answer Key 2025: नीट यूजी की आंसर की यहां करें चेक, जानें कब आएगा रिजल्ट

NEET UG Answer Key 2025: मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के रिजल्ट को हरी झंडी मिल गई है. एमपी हाईकोर्ट की तरफ से नीट यूजी रिजल्ट पर लगी रोक को हटा दिया गया है. जल्द ही नीट यूजी की आंसर की जारी की जाएगी. बता दें कि नीट यूजी परीक्षा में इस बार लगभग 22.7 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं.

By Ravi Mallick | May 19, 2025 11:03 AM
an image

NEET UG Answer Key 2025: देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. रिजल्ट से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आंसर की जारी होगी. नीट यूजी की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी होगी. बता दें कि नीट यूजी के लिए परीक्षा 4 मई 2025 को हुई थी.

नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 7 मार्च 2025 तक का समय मिला था. इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को हुआ था. परीक्षा के लिए आंसर की जारी होने वाली है. आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स से इसे चेक कर सकेंगे.

NEET UG Answer Key ऐसे कर सकेंगे चेक

  • आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर News Updates पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर NTA NEET UG Answer Key के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब सेट के अनुसार आंसर की खुल जाएगी.
  • आंसर की चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

NEET UG Result पर लगी थी रोक

नीट यूजी परीक्षा में लापरवाही को लेकर मामला मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जा पहुंचा था. छात्रों का कहना था कि एमपी के इंदौर जिले में कई परीक्षा केंद्रों पर लाइट चली गई थी. इसके चलते हजारों परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसपर एमपी हाईकोर्ट ने रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दिया गया था.

एमपी हाईकोर्ट की तरफ से रोक पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि सिर्फ इंदौर सेंटर का रिजल्ट जारी नहीं होगा. इसके लिए सबूत मांगे गए हैं. ऐसे में रिजल्ट की घोषणा जून माह के पहले हफ्ते में हो सकती है. बता दें कि छात्रों के आंसर की पर प्राप्त ऑब्जेक्शन के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नीट यूजी रिजल्ट के पहले बड़ा बदलाव, यहां देखें NMC के नए नियम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version