NEET UG Answer Key Date Soon: नीट यूजी आंसर की का इंतजार जल्द होगा खत्म, neet.nta.nic.in पर करें डाउनलोड

NEET UG Answer Key Date Soon: नीट यूजी 2025 की प्रोविजनल आंसर-की जल्द ही जारी की जाएगी. अभ्यर्थी neet.nta.nic.in पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे. आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा. 14 जून को रिजल्ट आने की उम्मीद है.

By Govind Jee | May 16, 2025 8:13 AM
an image

NEET UG Answer Key Date Soon 2025 in Hindi: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) का आयोजन 4 मई 2025 को पूरे देश में सफलतापूर्वक कराया गया. परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक एक ही पाली में ली गई. इस बार परीक्षा में 22 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया, जो अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. 

अब छात्रों को परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की (अस्थायी उत्तर कुंजी) का इंतजार है. एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के अनुसार, यह उत्तर कुंजी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई के अंतिम सप्ताह तक आंसर की आ सकती है.

NEET UG Answer Key Date Soon: क्या है प्रोविजनल आंसर की?

प्रोविजनल आंसर की में परीक्षा के सभी प्रश्नों के संभावित उत्तर होते हैं. इससे छात्र यह अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके कितने अंक आ सकते हैं और उनका प्रदर्शन कैसा रहा. छात्र चाहें तो इस आंसर की पर आपत्ति (Objection) भी दर्ज करा सकते हैं, अगर उन्हें लगता है कि कोई उत्तर गलत है. 

लेकिन इसके लिए उन्हें सही जानकारी और प्रमाण देना होगा, जैसे कि किसी किताब या विश्वसनीय स्रोत का हवाला. साथ ही एक निर्धारित शुल्क भी देना होगा. एनटीए इन आपत्तियों की समीक्षा करेगी और जिन आपत्तियों को सही पाया जाएगा, उन्हें अंतिम आंसर की में सुधारा जाएगा. 

पढ़ें: NEET UG 2025: नीट यूजी रिजल्ट जल्द, PMCH और NMCH में MBBS के लिए कितनी सीटें हैं? यहां जानें पूरी जानकारी

आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले neet.nta.nic.in पर लॉगिन करें.
  • “Challenge to Answer Key” लिंक पर जाएं.
  • जिस प्रश्न पर आपत्ति है, उसे चुनें.
  • सही उत्तर के समर्थन में दस्तावेज या प्रमाण अपलोड करें.
  • तय शुल्क का भुगतान करें.
  • समय सीमा से पहले अपनी आपत्ति जमा कर दें. 

पढ़ें: Bihar MBBS Admission 2025: पीएमसीएच में कितने मार्क्स पर एडमिशन, जानें NEET UG का कट ऑफ

NEET UG 2025 की प्रोविजनल आंसर की कैसे डाउनलोड करें?

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

2. “NEET UG 2025 Provisional Answer Key” लिंक पर क्लिक करें.

3. एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सुरक्षा कोड डालें.

4. स्क्रीन पर उत्तर कुंजी (PDF) दिखाई देगी.

5. उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें. 

रिजल्ट की तारीख क्या है?

पिछले वर्षों की प्रक्रिया को देखें तो NEET UG का परिणाम परीक्षा के करीब 5 हफ्ते बाद आता है.  ऐसे में उम्मीद है कि NEET UG 2025 का रिजल्ट 14 जून 2025 को घोषित किया जाएगा. रिजल्ट exams.nta.ac.in/NEET वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जहां छात्र अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 

पढ़ें: कितने मार्क्स पर मिलेगा NMCH में एडमिशन, जानें पिछले साल का कटऑफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version