NEET UG Counselling 2025: कितनी है बिहार में MBBS की सीटें, जान लें कितने रैंक पर होगा एडमिशन

NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी 2025 का आयोजन 4 मई 2025 को देशभर के 5453 केंद्रों पर किया गया था. इसका रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट के जारी होने के बाद MBBS में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बिहार में रहकर एमबीबीएस करना चाहते हैं तो बेस्ट कॉलेज के बारे में जान लेना चाहिए.

By Ravi Mallick | June 16, 2025 10:19 AM
an image

NEET UG Counselling 2025: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट के जारी होने के बाद MBBS में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नीट यूजी के बाद MBBS की बिहार में कुल कितनी सीटें हैं और AIIMS Patna और PMCH में एडमिशन किस रैंक तक होता है.

NEET Result 2025 आने के साथ ही अब एमबीबीएस दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है. स्टूडेंट्स को अब यह जानने की जरूरत है कि बिहार में एमबीबीएस की कुल कितनी सीटें हैं और टॉप मेडिकल कॉलेज जैसे AIIMS पटना और पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में एडमिशन के लिए कितनी रैंक तक छात्रों को मौका मिलता है.

NEET UG Counselling 2025: बिहार में MBBS की कुल सीटें

बिहार राज्य में एमबीबीएस की कुल सीटों की संख्या बढ़ी है, जिससे राज्य के छात्रों को मेडिकल शिक्षा के बेहतर अवसर मिल रहे हैं. साल 2025 तक बिहार में सरकारी और प्राइवेट मिलाकर कुल 1615 MBBS सीटें उपलब्ध हैं. इनमें से अधिकांश सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हैं, जिससे छात्रों को कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होती है.

बिहार के कुछ प्रमुख मेडिकल कॉलेजों की सीटें इस प्रकार हैं:

मेडिकल कॉलेज का नामMBBS सीटों की संख्या
AIIMS, Patna125
PMCH, Patna (Patna Medical College & Hospital)200
Nalanda Medical College, Patna120
Darbhanga Medical College120
Anugrah Narayan Magadh Medical College, Gaya120
Bhagalpur Medical College120
VIMS, Pawapuri (Vardhman Institute of Medical Sciences)100
IGIMS, Patna (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences)100

इसके अलावा कुछ नए मेडिकल कॉलेजों में भी 100-100 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं. बता दें कि नए मेडिकल कॉलेज में MBBS की 100 सीटों पर एडमिशन का नियम है.

NEET UG Result 2025 District Wise Toppers List Check Here

AIIMS पटना में एडमिशन के लिए रैंक की स्थिति

बिहार के दो सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान हैं – AIIMS Patna और PMCH Patna AIIMS Patna एक राष्ट्रीय स्तर का संस्थान है और इसमें एडमिशन ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत होता है. वहीं PMCH राज्य कोटे के अंतर्गत अधिक लोकप्रिय है.

AIIMS Patna में एडमिशन आमतौर पर AIR 500 से नीचे रैंक वालों को मिलता है. कट-ऑफ हर साल थोड़ी-बहुत बदलती है लेकिन जनरल कैटेगरी के छात्रों को सुरक्षित रैंक 100-400 के बीच होनी चाहिए. PMCH Patna में राज्य कोटे से एडमिशन लेने के लिए Bihar State Rank लगभग 1 से 250 तक होना चाहिए. जनरल कैटेगरी में कट-ऑफ मार्क्स आमतौर पर 680 से ऊपर जाती है.

नोट: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली काउंसलिंग में कट ऑफ के अनुसार रैंक में बदलाव होता है. बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए कट ऑफ काउंसलिंग के साथ ही सामने आएगा.

NEET UG 2025 Topper List: नीट में बिहार का दबदबा कायम, 80954 छात्र पास, बेतिया के मृणाल को रैंक 4

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version