NEET UG Topper 2025: राजस्थान के महेश केसवानी को रैंक 1, देखें टॉपर्स लिस्ट

NEET UG Topper 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर्स के नाम आने शुरू हो गए हैं. इस बार नीट यूजी परीक्षा में राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले महेश केसवानी को रैंक 1 प्राप्त हुआ है. महेश को 720 में से 686 मार्क्स प्राप्त हुए हैं.

By Ravi Mallick | June 14, 2025 1:43 PM
an image

NEET UG Topper 2025: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर्स के नाम आने शुरू हो गए हैं. इस बार नीट यूजी परीक्षा में राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले महेश केसवानी को रैंक 1 प्राप्त हुआ है. महेश को 720 में से 686 मार्क्स प्राप्त हुए हैं.

NEET UG Topper 2025: महेश केसवानी को रैंक 1

नीट यूजी परीक्षा में राजस्थान का बोलबाला है. नीट यूजी में रैंक 1 लाने वाले महेश केसवानी मूलरूप से हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं. महेश की इस सफलता के साथ ही हनुमानगढ़ एक बार फिर देशभर में चर्चा में आ गया है. महेश की इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि राजस्थान के हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा का काम भी किया है.

NEET UG 2nd Topper: इंदौर के उत्कर्ष को रैंक 2

नीट यूजी परीक्षा में इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की सेकेंड रैंक आई है. उत्कर्ष को इस बार कुल 720 में से 682 मार्क्स प्राप्त हुए हैं. बता दें कि नीट यूजी के लिए ऑफिशियल टॉपर्स लिस्ट जारी होने वाली है. इसके लिए NTA की ऑफिशियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाना होगा.

NEET UG Topper List

रैंकनामपर्सेंटाइलराज्य
1महेश कुमार99.9999547राजस्थान
2उत्कर्ष अवधिया99.9999095मध्य प्रदेश
3कृषंग जोशी99.9998189महाराष्ट्र
4मृणाल किशोर झा99.9998189दिल्ली
5अविका अग्रवाल99.9996832दिल्ली
6जेनिल विनोदभाई भयानी99.9996832गुजरात
7केशव मित्तल99.9996832पंजाब
8झा भव्य चिराग99.9996379गुजरात
9हर्ष केदावत99.9995474दिल्ली
10आरव अग्रवाल99.9995474महाराष्ट्र

ये भी पढ़ें: नीट यूजी टॉपर लिस्ट जारी, देखें पूरी लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version