NEET UG Topper 2025: चुनौती से चोटी तक… चैलेंज करके रूपायन ने किया कमाल, नीट में AIR 20 लाकर रचा इतिहास

NEET UG Topper 2025 From West Bengal (मुकेश तिवारी): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आज यानी 14 जून 2025 को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. नीट यूजी का रिजल्ट जारी होने के बाद ही पश्चिम बंगाल से नीट टॉपर रूपायन पाल की चर्चा हर तरफ हो रही है.

By Ravi Mallick | June 14, 2025 6:45 PM
an image

NEET UG Topper 2025 From West Bengal (मुकेश तिवारी): नीट यूजी का रिजल्ट जारी हो गया है. साथ ही नीट टॉपर लिस्ट भी जारी की गई है. इस साल की टॉपर लिस्ट में पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान निवासी रूपायन पाल का नाम खासा चर्चा में है. रूपायन ने नीट यूजी 2025 में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 20 हासिल की है और राज्य में संभवतः प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शिक्षक माता-पिता जयश्री पाल और रविंद्र नाथ पाल के पुत्र रूपायन की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है.

NEET UG Topper 2025 रूपायन पाल की कहानी

रूपायन ने मीडिया से बातचीत में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी मेहनत रंग लाई है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान उन्हें काफी चिंता हो रही थी, लेकिन उन्होंने अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. रिजल्ट आने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

रूपायन ने अपने प्रदर्शन का विवरण भी साझा किया, जिसमें फिजिक्स में 144, केमिस्ट्री में 166 और बायोलॉजी में 356 अंक प्राप्त हुए. कुल मिलाकर उनका स्कोर उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है. वह एम्स दिल्ली से एमबीबीएस करने की इच्छा रखते हैं और भविष्य में न्यूरोसर्जन बनने का सपना देखते हैं.

डॉक्टर बनने का लक्ष्य

रूपायन का लक्ष्य केवल व्यक्तिगत सफलता तक सीमित नहीं है. वह डॉक्टर बनने के बाद अपने राज्य पश्चिम बंगाल में लौटकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं. उनकी यह सोच समाज के प्रति उनके समर्पण को दिखाती है. उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करने की इच्छा ही उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है.

West Bengal Board Topper: बोर्ड एग्जाम में टॉपर

रूपायन पाल ने बोर्ड परीक्षा में भी टॉपर्स लिस्ट में स्थान हासिल किया था, जो उनकी लगातार तैयारी को दर्शाता है. उनके माता-पिता, जो स्वयं शिक्षक हैं, ने उनके प्रयासों को प्रोत्साहन दिया. रूपायन का कहना है कि पढ़ाई कभी बोझ नहीं लगी, क्योंकि उन्हें किताबें और ज्ञान प्राप्त करना हमेशा पसंद रहा. बोर्ड रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद रूपायन पाल ने कहा था कि वो NEET Exam भी क्रैक करके रहेंगे.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के महेश केसवानी को रैंक 1, देखें टॉपर्स लिस्ट

NEET UG Topper From Bihar: नीट यूजी टॉप 100 में बिहार का कोई नहीं, मुस्कान आनंद स्टेट टॉपर, देखें रैंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version