NEET UG Topper: CBSE छोड़ बिहार बोर्ड से की तैयारी, नीट में पूरे 720 मार्क्स, 100 परसेंटाइल लाकर रचा इतिहास

NEET UG Topper: डॉक्टरों के परिवार से आने वाले माजिन ने बिहार बोर्ड से पढ़ाई की और कोचिंग की मदद से तैयारी की. मॉक टेस्ट के दौरान रणनीति बदली और बेहतर नतीजे मिले. NEET UG 2025 का रिजल्ट जून में जारी होने की संभावना है.

By Govind Jee | May 21, 2025 4:02 PM
an image

NEET UG Topper in Hindi: NEET UG 2025 का आयोजन 4 मई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था. परीक्षा के बाद प्रोविजनल आंसर की जून के पहले सप्ताह तक जारी की जा सकती है, जबकि फाइनल आंसर की और रिजल्ट जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक आने की संभावना है. (NEET UG 2025)

अगर टॉपर्स की बात करें तो NEET UG 2024 में बिहार के लाल माजिन मंसूर ने देशभर में टॉप किया था. उन्होंने 720 में 720 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR-1) हासिल की थी. माजिन को 99.997129 परसेंटाइल मिले थे. बीते साल जब NEET UG की टॉपर्स लिस्ट में बदलाव हुआ, तो उनकी काउंसलिंग रैंक में भी सुधार हुआ. पहले यह रैंक 1.05 थी, जो बाद में घटकर 1.03 हो गई. माजिन के साथ इस संशोधित सूची में कुल 17 छात्रों के नाम शामिल किए गए थे. 

NEET UG Topper: डॉक्टरों के परिवार से आते हैं माजिन 

18 वर्षीय माजिन दरभंगा के रहने वाले हैं. उनका परिवार डॉक्टरों से भरा हुआ है. उनके पिता सऊदी अरब के एक सरकारी अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. उनके मामा, मामी, नाना और दादा भी डॉक्टर हैं. माजिन के बड़े भाई सरजूग डेंटल कॉलेज, दरभंगा में बीडीएस के चौथे साल के छात्र हैं. माजिन को भी अपने परिवार की तरह डॉक्टर बनना था, इसी वजह से उन्होंने नीट की तैयारी शुरू की थी. 

पढ़ें: NEET UG 2025: MBBS का सपना होगा पूरा, इन 10 टॉप यूनिवर्सिटियों में 20 लाख में बनेंगे डॉक्टर

CBSE छोड़कर बिहार बोर्ड से की पढ़ाई

माजिन ने 10वीं तक की पढ़ाई CBSE से की, लेकिन इसके बाद उन्होंने बिहार बोर्ड से 12वीं की पढ़ाई की. उन्होंने बताया कि CBSE में हर विषय में प्रैक्टिकल और असाइनमेंट होते हैं, जिससे बोर्ड की तैयारी का बोझ बढ़ जाता है. जबकि बिहार बोर्ड में यह झंझट नहीं है. माजिन का मानना है कि बोर्ड के नंबर का आगे चलकर ज्यादा मतलब नहीं होता, इसलिए उन्होंने बोर्ड की चिंता छोड़कर सिर्फ नीट की तैयारी पर फोकस किया. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 में उन्होंने 87% अंक हासिल किए. 

पढ़ें: NEET UG 2025: नीट यूजी रिजल्ट जल्द, PMCH और NMCH में MBBS के लिए कितनी सीटें हैं? यहां जानें पूरी जानकारी

कोचिंग से मिली सही दिशा

10वीं के बाद माजिन ने एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया और वहीं से नीट की तैयारी शुरू की. वे कोचिंग के मॉड्यूल और NCERT किताबों से ही पढ़ते थे. कोचिंग दोपहर 1 बजे खत्म हो जाती थी, इसके बाद वे खुद से पढ़ाई करते थे. उन्होंने बताया कि वे हर दिन एक तय टॉपिक पूरा करने की कोशिश करते थे और distractions से दूर रहते थे. 

पढ़ाई का तरीका बदला, मिला फायदा

माजिन ने मॉक टेस्ट के दौरान शुरुआत में बायोलॉजी, फिर केमिस्ट्री और आखिर में फिजिक्स हल करना शुरू किया था. लेकिन बाद में उन्हें यह तरीका सही नहीं लगा. फिर उन्होंने अपना तरीका बदला, पहले केमिस्ट्री, फिर बायोलॉजी और अंत में फिजिक्स हल करने लगे. इस बदलाव से उन्हें बेहतर रिजल्ट मिला. 

पढ़ें: Bihar MBBS Admission 2025: पीएमसीएच में कितने मार्क्स पर एडमिशन, जानें NEET UG का कट ऑफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version