NEET UG Topper From Bihar: बिहार के सूरज का जलवा, नीट यूजी में रचा इतिहास, अब AIIMS का लक्ष्य

NEET UG Topper From Bihar: नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार नीट में राजस्थान के रहने वाले महेश ने ऑल इंडिया रैंक हासिल किया है. नीट यूजी रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है. इस परीक्षा में बिहार के दो छात्रों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है. इसमें एक नाम बेगुसराय के रहने वाले सूरज कुमार का भी शामिल है.

By Ravi Mallick | June 14, 2025 7:13 PM
an image

NEET UG Topper From Bihar: नीट यूजी 2025 के लिए रिजल्ट जारी होने के साथ टॉपर्स की लिस्ट जारी हो गई है. इस परीक्षा में दून पब्लिक स्कूल, रमजानपुर के छात्र सूरज कुमार ने अपने छात्र जीवन में नई ऊंचाइयों को छुआ है और एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. सूरज ने देश की प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया स्तर पर 157वीं रैंक हासिल की है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

सूरज कुमार की ये सफलता उनके कठिन परिश्रम, समर्पण और सही मार्गदर्शन का परिणाम है. सूरज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा तीसरी से इसी विद्यालय से शुरू की और तब से लेकर अब तक लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विद्यालय में उनकी पहचान एक मेधावी छात्र के रूप में रही है.

NEET UG Topper Suraj Kumar: बिहार के रहने वाले सूरज कुमार

सूरज का शैक्षणिक सफर बेहद प्रभावशाली रहा है. उन्होंने इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि कक्षा 10वीं में भी वे सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र रहे. उनकी यह निरंतरता उनके प्रति शिक्षकों और सहपाठियों के बीच गहरे सम्मान का कारण बनी.

नीट-2025 में उनकी सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे विद्यालय को गौरवान्वित किया है. सूरज ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय के प्राचार्य और सभी शिक्षकों को दिया, जिन्होंने उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहित किया.

सूरज की इस शानदार सफलता पर दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जीके सिंह और प्रबंधक पंकज कुमार ने उन्हें हार्दिक बधाई दी. प्राचार्य ने सूरज के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं, जबकि प्रबंधक ने कहा कि सूरज जैसे छात्र विद्यालय की शिक्षा प्रणाली और शिक्षकों के प्रयासों का सच्चा प्रतिबिंब हैं.

NEET UG Topper From Bihar: मुस्कान बनीं स्टेट टॉपर

नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट और टॉपर्स लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में बिहार की रहने वाली मुस्कान आनंद स्टेट टॉपर बनी हैं. उन्हें ऑल इंडिया रैंक (AIR) 112 प्राप्त हुई है. इसके अलावा सूरज कुमार को भी AIR 157 हासिल हुई है, जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है.

NEET UG Topper From Bihar: नीट यूजी टॉप 100 में बिहार का कोई नहीं, मुस्कान आनंद स्टेट टॉपर, देखें रैंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version