Pravesh Verma Education: कितने पढ़े लिखे हैं अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा ?

Pravesh Verma Education: नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव जीत लिया है. जानें उनकी शिक्षा से जुड़ी रोचक बातें.

By Pushpanjali | February 8, 2025 1:33 PM
an image

Pravesh Verma Education: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों के बीच अभी सबसे चर्चित नाम प्रवेश वर्मा का है जिन्होंने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट में हराया है. उन्होंने करीब 3000 वोटों से अरविंद केजरीवाल को हराया है. प्रवेश दिल्ली के एक प्रमुख राजनीतिक परिवार से ताल्लुख रखते हैं और वे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं, इसके अलावा उनके चाचा भी उत्तरी दिल्ली से मेयर थे. प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को हराकर एक बड़ी जीत हासिल की है. ऐसे में जानें कि केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश साहिब सिंह वर्मा कितने पढ़े लिखे हैं.

इस मशहूर कॉलेज से किया है MBA

प्रवेश वर्मा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर के पुरम से की थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोरीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और इसके बाद उन्होंने फ़ोर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से एमबीए किया. प्रवेश बचपन से ही पढ़ाई में एक अव्वल छात्र रहे हैं.

कैसा रहा है प्रवेश वर्मा का राजनैतिक करियर ?

प्रवेश वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013 में महरौली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और उन्होंने कांग्रेस के योगानंद शास्त्री को हराया था. इसके बाद मई 2014 में उन्हें लोक सभा सदस्य के रूप में चुना गया और 2019 में एक बार फिर उन्हें लोक सभा सदस्य के रूप में चुना गया. इसके अलावा वे 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली भाजपा चुनाव समिति के सदस्य भी थे.

3186 वोटों से दी अरविंद केजरीवाल को मात

प्रवेश वर्मा ने दिल्ली लोकसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को 3186 वोट से हरा दिया है. प्रवेश वर्मा के जीत के बाद उनके परिवार और प्रशंसकों के बीच खुशी का माहौल है और लगातार उनके घर के बाहर से जश्न मनाते लोगों के विजुअल सामने आ रहे हैं.

Also Read: Delhi Election Result: सोशल मीडिया पर मीम्स और रील्स की बाढ़, यूजर्स ले रहे आप-कांग्रेस के मजे

Also Read: Delhi New CM : दिल्ली का मुख्यमंत्री बीजेपी किसे बनाएगी? वीरेंद्र सचदेवा ने कर दिया इशारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version