NHAI recruitment 2025 : नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी मैनेजर के 60 पदों पर मौका
सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले युवाओं से नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने डिप्टी मैनेजर पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें विस्तार से...
By Prachi Khare | May 14, 2025 5:39 PM
NHAI recruitment 2025 : नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के 60 पदों पर युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों में सामान्य श्रेणी के लिए 27 पद, अनुसूचित जाति के लिए 9 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 4 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 13 पद, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लिए 7 पद निर्धारित हैं. इन पदों को गेट स्कोर के आधार पर भरो जायेगा.
आवेदन के लिए योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) पदों पर उम्मीदवारों का चयन सिविल इंजीनियरिंग के गेट 2025 स्कोर के आधार पर किया जायेगा. चयनित अभ्यर्थियों को ज्वॉइनिंग करते समय 5 लाख की राशि का सर्विस बांड भरना होगा, जिसके तहत उन्हें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) में शामिल होने की तिथि से कम से कम 3 वर्षों तक सेवा करनी होगी.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे. इच्छुक उम्मीदवार एनएचएआई की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.nhai.gov.in के माध्यम से 9 जून, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अन्य जानकारी के लिए देखें : https://nhai.gov.in/nhai/taxonomy/term/248