NPCIL recruitment 2025 : एनपीसीआईएल ने मांगे अप्रेंटिस के 284 पदों पर आवेदन

प्रतिष्ठित संस्थान में अप्रेंटिस करने का मौका तलाश रहे युवाओं से एनपीसीआईएल ने आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें एनपीसीआईएल की ओर से अप्रेंटिस पदों पर निकाली गयी रिक्तियों के बारे में...

By Prachi Khare | January 16, 2025 2:27 PM
an image

NPCIL recruitment 2025 : न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने काकरापार गुजरात साइट में अप्रेंटिस के 284 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 284 

ट्रेड अप्रेंटिस 176
डिप्लोमा अप्रेंटिस 32
ग्रेजुएट अप्रेंटिस 76 

इन पदों के तहत फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, वेल्डर, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, एसी मेकेनिक आदि ट्रेडस के पदों को भरा जायेगा. रिक्तियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

आप कर सकते हैं आवेदन

डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए संबंधित संकाय में डिप्लोमा समकक्ष किसी राज्य सरकार/ विश्वविद्यालय या राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त किसी संस्थान के राज्य परिषद एवं तकनीकी शिक्षा बोर्ड से इंजीनियर या टेक्निकल डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं.

ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए एआईसीटीई/ यूजीसी/ राज्य सरकार/ केंद्र सरकार  द्वारा मान्यताप्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से स्वीकृत इंजीनियरिंग  टेक्नोलॉजी या सामान्य स्ट्रीम जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम आदि में ग्रेजुएशन करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए मांगी गयी योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

इसे भी देखें : National Startup Day 2025 : सरकारी योजनाओं के साथ रखें अपने स्टार्टअप की नींव

आयु सीमा

सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय है. अधिकतम आयु सीमा ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए 24 वर्ष, डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए 25 वर्ष और स्नातक अप्रेंटिस पदों के लिए 26 वर्ष तय है. आयु सीमा की गणना 21 जनवरी, 2025 के आधार पर की जायेगी.

स्टाइपेंड

ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए प्रतिमाह 7700 रुपये, डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 8000 रुपये और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए 9000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा.

चयन प्रक्रिया

उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट npcil.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और भरे हुए आवेदन पत्र को डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए इस पते पर भेजें – उप प्रबंधक (एचआरएम), एनपीसीआईएल, काकरापार गुजरात साइट, अनुमाला-394651, ता. व्यारा, जिला. तापी, गुजरात.
अंतिम तिथि : 21 जनवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.npcil.nic.in/WriteReadData/userfiles/file/Advt_27122024_01.pdf

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version