अजय या अक्षय, किसकी बेटी और बेटा ज्यादा पढ़ा-लिखा? Nysa Devgan और Aarav Kumar की ऐसे हुई पढ़ाई

Nysa Devgan vs Aarav Kumar: बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे न सिर्फ ग्लैमर में बल्कि पढ़ाई लेकर भी चर्चा में रहते हैं. अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन और अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार की एजुकेशन स्टोरी ट्रेंडिंग में है. आइए जानते हैं कि किसने कहां से की पढ़ाई और कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? है.

By Shubham | August 5, 2025 5:28 PM
an image

Celebrity Education in Hindi: बॉलीवुड स्टार किड्स केवल लाइमलाइट में ही नहीं रहते बल्कि उनकी पढ़ाई भी उन्हें खास बनाती है. अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) और अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार (Aarav Kumar) दोनों की पढ़ाई की चर्चा हो रही है. हाल ही में न्यासा ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसलिए आइए जानते हैं दोनों स्टार किड्स (Nysa Devgan vs Aarav Kumar) की पढ़ाई और उनके बारे में विस्तार से.

Nysa Devgan vs Aarav Kumar: कौन कहां से पढ़ा-लिखा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यासा ने Glion Institute of Higher Education, Switzerland से BBA (Hospitality & Luxury Brand Strategy) में डिग्री ली है. यह कॉलेज दुनिया के टॉप हॉस्पिटैलिटी इंस्टीट्यूट्स में शामिल है. हाल ही में हुई ग्रेजुएशन सेरेमनी में न्यासा स्टेज पर डिग्री लेने पहुंची थीं और तब से उनकी चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़ें- गांगुली या सचिन, किसकी बेटी ज्यादा पढ़ी-लिखी, Sara और Sana की डिग्रियां कर देंगी हैरान!

Nysa Devgan vs Aarav Kumar: आरव ने यहां से की पढ़ाई

अक्षय कुमार के बेटे आरव ने मुंबई के École Mondiale World School से शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद वह सिंगापुर के UWC South East Asia गए और फिर University of London से Fashion Designing में पढ़ाई कर रहे हैं. अक्षय कुमार के अनुसार, आरव बहुत ही सेल्फ डिपेंडेंट हैं. उन्हें अपने कपड़े धोना, खाना बनाना और बर्तन तक खुद साफ करना उन्हें पसंद है.

Nysa Devgan vs Aarav Kumar: आगे क्या?

नीसा इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में ग्रेजुएट हो चुकी हैं तो वहीं आरव फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. न्यासा देवगन की अगली योजना को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. वहीं आरव कुमार का झुकाव फैशन डिजाइनिंग की ओर है और अभी वह पढ़ाई पर ही फोकस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version