ODL Online Courses: UGC ने ओडीएल और ऑनलाइन कोर्स के लिए शुरू किए आवेदन, इस दिन तक करें अप्लाई

ODL Online Courses: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) शैक्षिक वर्ष 2025-26 के लिए ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू करने के लिए मान्यता देने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों (HEI) से आवेदन आमंत्रित कर रहा है। UGC के अनुसार, आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल है।

By Shubham | March 14, 2025 3:43 PM
an image

ODL Online Courses: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) शैक्षिक वर्ष 2025-26 के लिए ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू करने के लिए मान्यता देने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों (HEI) से आवेदन आमंत्रित कर रहा है. UGC के अनुसार, आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल है.

इन डाक्यूमेंट्स के साथ यहां भेजनी होगी हार्ड कॉपी 

UGC के नोटिस के अनुसार, HEI को UGC के नियम 2020 के तहत आवेदन करना होगा. पंजीकरण फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट deb.ugc.ac.in पर भरा जा सकता है. संस्थानों को 15 अप्रैल 2025 तक एक हलफनामा (affidavit) और अन्य जरूरी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी भेजनी होगी. यह हार्ड कॉपी इस पते पर भेजनी होगी: संयुक्त सचिव, दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो, UGC, 35 फिरोज शाह रोड, नई दिल्ली – 110001.

यह भी पढ़ें- CBSE Exam: सीबीएसई कक्षा 12 के छात्रों को मिलेगा ‘विशेष परीक्षा’ का मौका, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

UGC DEB पोर्टल से होगा आवेदन (UGC Recognition for ODL Programmes)

UGC ने यह भी कहा है कि ODL कार्यक्रमों के लिए योग्य HEI और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए श्रेणी I HEI पूरे साल UGC DEB पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आवेदन भेजने से स्वीकृति की गारंटी नहीं मिलती. हर आवेदन को UGC के नियमों के अनुसार निरीक्षण से गुजरना होगा.

ODL (ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग) में डिप्लोमा प्रोग्राम क्या है?

UGC के 2020 के नियमों के अनुसार, मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थान (HEI) कुछ खास क्षेत्रों को छोड़कर, अन्य क्षेत्रों में प्रमाणपत्र और डिप्लोमा कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में चला सकते हैं. हालांकि इन कार्यक्रमों को शुरू करने से पहले संबंधित HEI के अधिकारियों और संबंधित नियामक बोर्ड से मंजूरी लेनी जरूरी है. UGC के मुताबिक, विश्वविद्यालयों को ODL और ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर एप्लीकेशन, यात्रा और पर्यटन जैसे UG, PG या PG डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू करने के लिए AICTE से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है. हालांकि, डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालयों को ऐसे कार्यक्रमों के लिए AICTE से मंजूरी लेनी होगी.

यह भी पढ़ें- UGC Scholarship: NSP स्काॅलरशिप मेरिट लिस्ट जारी, इतने छात्रों को मिलेगी 1.5 लाख रुपये की वार्षिक सहायता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version