Pariksha Pe Charcha ने रचा इतिहास! गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ शामिल

Pariksha Pe Charcha Guinness World Record: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम ने इतिहास रच दिया है. भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी दी है. परीक्षा पे चर्चा को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है. आइए, जानते हैं ये कार्यक्रम क्या है और इसकी शुरुआत कब हुई थी-

By Shambhavi Shivani | August 5, 2025 1:22 PM
an image

Pariksha Pe Charcha Guinness World Record: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ (PPC) ने इतिहास रच दिया है. इस कार्यक्रम ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा पे चर्चा को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है. छात्रों और अभिभावकों के बीच बेहद खास ये कार्यक्रम अब देश- दुनिया में भी प्रसिद्ध हो गया है. 

Education Minister: शिक्षा मंत्री ने साझा की जानकारी 

साथ ही शिक्षा मंत्री (Education Minister Dharmendra Pradhan) ने यह जानकारी दी है कि इस बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के आयोजन में 3.53 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया और 21 कोरड़ से अधिक लोगों ने इसे टेलीविजन पर देखा. अपने X अकाउंट पर यह जानकारी साझा करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “यह व्यक्तिगत संतोष और गौरव की बात है कि मैंने यह प्रमाणपत्र अश्विनी वैष्णन और जितिन प्रसादा के साथ स्वीकार किया. 

Pariksha Pe Charcha Guinness World Record: पीएम को दी बधाई 

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि आज के समय में यह कार्यक्रम पूरे देश में देखा जा रहा है. यह कार्यक्रम सीखने को आनंदमयी बनाता है और साथ ही परीक्षा के तनाव को भी कम करता है. उन्होंने पीएम मोदी को इसके लिए बधाई दी और कहा कि उन्होंने ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) की भावना को इस कार्यक्रम के माध्यम से जमीन पर उतारा है. 

Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी (प्वॉइंट्स में) 

  • परीक्षा पे चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ परीक्षा संबंधी तनाव और समाधान पर संवाद करने की एक पहल है
  • इसका उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करना और सकारात्मक मानसिकता विकसित करना है
  • लाखों छात्र ऑनलाइन माध्यम से इसमें भाग लेते हैं
  • कार्यक्रम में पीएम मोदी छात्रों के सवालों का जवाब देते हैं और उन्हें उत्साहवर्धक टिप्स भी देते हैं
  • यह आयोजन हर वर्ष परीक्षा के मौसम से पहले किया जाता है

Pariksha Pe Charcha: कब हुई परीक्षा पे चर्चा की शुरुआत? 

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी. इसके बाद से कभी ऑनलाइन तो कभी ऑफलाइन मोड में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, अभिभावक और शिक्षकों के साथ सीधा संवाद करते हैं. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है बोर्ड्स देने वाले छात्रों पर प्रेशर को कम करना. 

Pariksha Pe Charcha Registration: कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?

  • इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  innovateindia.mygov.in/ppc-2024 पर जाना होगा। 
  • होमपेज पर जाकर लॉगिन विथ ओटीपी का ऑप्शन क्लिक करें 
  • अब अगले पेज पर आपको नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा
  • इसके बाद फॉर्म भरें और अप्लाई करें

यह भी पढ़ें- गरीबी और भाई को खोने का दर्द, फिर भी नहीं टूटी हिम्मत, ऑटो ड्राइवर की बेटी ने क्रैक कर ली NEET परीक्षा

यह भी पढ़ें- AI High Risk Jobs: इन 40 नौकरियों पर मंडरा रहा एआई का खतरा, कहीं आप भी तो नहीं हैं इसमें शामिल? देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version