Parvesh Verma Education: जानें कितने पढ़े-लिखे हैं दिल्ली के नए डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा?

Parvesh Verma Education: भाजपा नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आम आदमी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हराया और यह दिल्ली की राजनीति में एक बड़ी उपलब्धि थी. आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि वह कितने शिक्षित हैं और परवेश वर्मा का राजनीतिक सफर क्या रहा है.

By Govind Jee | February 20, 2025 3:23 PM
an image

Parvesh Verma Education: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को नया डिप्टी सीएम बनाया गया है. दिल्ली के रामलीला मैदान में आज आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया और उनके साथ प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्रराज सिंह, कपिल मिश्रा और डॉ पंकज कुमार सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली.

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने चुनाव में आम आदमी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया था. चुनाव में उन्होंने आम आदमी पार्टी के सबसे कद्दावर नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराया था. प्रवेश वर्मा ने न सिर्फ नई दिल्ली सीट जीती, बल्कि दिल्ली का नेतृत्व करने के प्रबल दावेदारों में से एक बन गए.

प्रवेश वर्मा मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे, हालांकि, उन्हें मुख्यमंत्री पद नहीं मिला और इस पद के लिए चुनी गईं रेखा गुप्ता जो अब दिल्ली की नई मुख्यमंत्री हैं. आपको बता दें कि रेखा गुप्ता ने दिल्ली के 9वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और वह शालीमार बाग सीट से जीतकर विधायक बनीं. आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा की शिक्षा और शुरुआती राजनीतिक करियर के बारे में.

Parvesh Verma Education: जाने-माने राजनीतिक परिवार से आते हैं

प्रवेश वर्मा एक जाने-माने राजनीतिक परिवार से आते हैं. वह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. वह लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. प्रवेश वर्मा के राजनीतिक सफर की बात करें तो उन्होंने 2014 में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. मालूम हो कि प्रवेश वर्मा ने 2025 चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ कई मुहिम चलाई थी जिसमें एक था “केजरीवाल को हटाओ, देश को बचाओ” और आप सरकार पर प्रदूषण, महिला सुरक्षा और यमुना नदी की सफाई का वादा पूरा न करने जैसे अहम मुद्दों पर विफल रहने का आरोप लगाया था. इन सभी मुद्दों ने उन्हें केजरीवाल के खिलाफ जीत दिलाई.

प्रवेश वर्मा कितने पढ़ें लिखें हैं?

प्रवेश वर्मा की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के.पुरम से की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से कला में स्नातक की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए कर मास्टर डिग्री हासिल की. ​​प्रवेश वर्मा का जन्म 1977 में हुआ था. उनके राजनीतिक करियर की बात करें तो इसकी शुरुआत 2013 में हुई जब उन्होंने दिल्ली विधानसभा में महरौली सीट जीती. इसके बाद 2014 में उन्होंने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट जीती और 2019 में उन्हें फिर से चुनाव जीतने का मौका मिला और साल 2025 में केजरीवाल के खिलाफ मिली जीत ने उन्हें खास मुकाम पर पहुंचा दिया.

पढ़ें: Rekha Gupta Education, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं रेखा गुप्ता, देखें एजुकेशन क्वालिफिकेशन और पेशा

यह भी पढ़ें: Rekha Gupta Delhi New CM: कौन हैं रेखा गुप्ता? कल लेंगी सीएम पद की शपथ, जानिए उनके परिवार के बारे में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version