Khan Sir Reception: हाथ पकड़े घूंघट में नजर आईं खान सर की दुल्हन, फेवरेट टीचर के रिसेप्शन में जुटा छात्रों का जमावड़ा

Khan Sir Reception: स्टूडेंट्स के फेवरेट टीचर खान सर की रिसेप्शन पार्टी में उनकी दुल्हन पहली बार सबके सामने आईं. पारंपरिक लाल जोड़े में और घूंघट में नजर आईं दुल्हन का हाथ पकड़े खान सर बेहद खुश दिखे. इस मौके पर छात्रों की भारी भीड़ उमड़ी. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग इस सादगी भरे रिसेप्शन की तारीफ कर रहे हैं.

By Shubham | June 3, 2025 7:37 AM
an image

Khan Sir Reception in Hindi: प्रसिद्ध शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने हाल ही में अपनी शादी की घोषणा की, जिससे उनके छात्रों और प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने बताया कि शादी एक सादे समारोह में हुई थी, जिसका कारण भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति थी. इसलिए उन्होंने शादी को निजी रखा और अब पटना में एक रिसेप्शन का आयोजन किया. अब इस रिसेप्शन के बाद उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं.

रिसेप्शन में छात्रों की विशेष उपस्थिति (Khan Sir Reception)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 जून 2025 को पटना में आयोजित रिसेप्शन पार्टी में खान सर की पत्नी पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दीं. वह पारंपरिक लाल घूंघट में थीं और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर स्टेज पर एंट्री की. इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. रिसेप्शन में शिक्षा और राजनीति जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और भी बढ़ गई. लोगों ने घुंघट ओढ़े खान सर की पत्नी को उन्हीं की तरह अच्छा बताया.

यह भी पढ़ें- UPSC Topper Marriage: आईएएस टॉपर की शादी BPSC टॉपर से, दोनों की डिग्रियां जानकर हो जाएंगे हैरान

लोगों ने की सराहना (Khan Sir Reception)

इस आयोजन की जानकारी उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से दी थी, जिसमें उन्होंने कहा, “मैंने आप सभी को पहले ही बता दिया है क्योंकि मेरा अस्तित्व आप सभी की बदौलत है.” रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोगों ने खान सर और उनकी पत्नी की जोड़ी की सराहना की है. उनकी सादगी और छात्रों के प्रति समर्पण ने सभी का दिल जीत लिया है.

यह भी पढ़ें- Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय

इसलिए फेमस हैं खान सर (Khan Sir Reception)

अपने पढ़ाने के विशेष अंदाज के चलते यूट्यूब पर फेमस हुए खान सर को हर छात्र पसंद करता है. उनकी फैन फाॅलोइंग पूरे भारत में और उनकी शादी की तस्वीर को देखकर उनके फैन्स और छात्र काफी खुश हुए. खान सर की यह सादगी भरी शादी और उनका अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version