PM Internship Scheme 2025: देश की टाॅप 500 कंपनियों में काम करने का आखिरी मौका, तुरंत कर लें अप्लाई

PM Internship Scheme 2025: अगर आप करियर की अच्छी शुरुआत या प्रतिष्ठित संस्थान में इंटर्नशिप का अनुभव चाहते हैं, तो पीएम इंटर्नशिप योजना आपके लिए सुनहरा अवसर है. आज आवेदन की अंतिम तिथि है, जल्द आवेदन करें. इससे जुड़े विवरण यहां देखें.

By Pushpanjali | April 15, 2025 9:03 AM
an image

PM Internship Scheme 2025: अगर आप अपने करियर की शानदार शुरुआत करना चाहते हैं या किसी प्रतिष्ठित संस्थान में इंटर्नशिप का अनुभव हासिल करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) युवाओं को एक मजबूत करियर प्लेटफॉर्म प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण पहल है. इस योजना के माध्यम से छात्रों और नवोदित पेशेवरों को सरकारी और अर्ध-सरकारी संस्थानों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलता है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और भविष्य में नौकरी पाने की संभावनाएं भी मजबूत होती हैं. बता दें कि आज इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है. ऐसे में यहां देखें आवेदन करने की प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

कितने उम्मीद्वारों को मिलेगी इंटर्नशिप ?

पीएम इंटर्नशिप योजना के इस चरण के तहत कुल 1 लाख अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है, जिससे यह देशभर के युवाओं के लिए एक बड़े स्तर पर अवसर प्रदान करने वाली पहल बन जाती है. आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है. इससे पहले, पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथियां 31 मार्च और 12 मार्च थीं, जिन्हें बढ़ाकर अब अंतिम रूप से 15 अप्रैल कर दिया गया है.

क्या है योग्यता ?

  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किया हो.
  • डिप्लोमा या आईटीआई कोर्स करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं.
  • माता-पिता की सालाना आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.
  • जो लोग फुल-टाइम नौकरी कर रहे हैं, वे आवेदन नहीं कर सकते.
  • सभी योग्य उम्मीदवार pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई ?

  • सबसे पहले pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के सेक्शन में जाएं.
  • “PM Internship” वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपनी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा.
  • इसके बाद आप अपना सिलेक्शन स्टेटस देख सकेंगे.

Also Read: UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, इस दिन हो सकता है जारी

Also Read: Success Story: बिहार के एक ऐसे IPS की कहानी, जिनके पास CM नीतीश और DGP विनय कुमार से भी ज्यादा है संपत्ति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version