बिना किसी गारंटी के मिलेगा ऋण
पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन योजना के तहत छात्रों को काफी आसानी से बिना किसी गारंटी के लिए उनकी पढ़ाई के लिए लोन मिलेगा. बता दें, कि यह लोन पूर्ण रूप से डिजिटल माध्यम से होगा. इस योजना के तहत सबसे कम ब्याज सब्सिडी के साथ कम आमदनी वाले परिवारों को ऋण दिया जाएगा. इस योजना के तहत सभी बैंक के द्वारा डिजिटल तरीके से आवेदन करना है और यह लोन आपको बेहद ही कम समय में आसानी से मिल जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने दिया ये बयान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “आज कैबिनेट में शिक्षा विभाग के एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव को माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वीकृति दी है, “प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना” देश के एक लाख मेधावी विद्यार्थियों के लिए 10 लाख तक का लोन जिसमें रियायत भी रहेगी, 3 प्रतिशत इंटरेस्ट भी रहेगी, ऐसा एक महत्वकांछी योजना को आज पास किया गया है.” आगे धर्मेंद्र प्रधान जी ने ये भी कहा कि “इस योजना के कुछ मुख्य फीचर हैं. देश की 807 NIRF रैंक्ड इंस्टीट्यूशन में अगर कोई विद्यार्थी पढ़ना चाहते हैं तो उनकी फीस, हॉस्टल फीस और उनके किताबों के बारे में उनको आर्थिक मदद जो चाहिए होती है उसके लिए ये लोन फायदेमंद होगा. साथ ही इस लोन के लिए किसी भी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं है. इस स्कीम के लिए 3 हजार 600 करोड़ की आर्थिक अनुदा की व्यवस्था की गई है जिससे भारत के गरीब, वंचित और मेधावी विद्यार्थियों को उच्च इंस्टीट्यूशन में पढ़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का जो सपना है, उस दिशा में ये एक महत्वपूर्ण कदम है.”
Also Read: UPSC NDA, NA 2024 की मार्कशीट जारी, ऐसे करें चेक
Also Read: JEE Advanced 2025: जेइइ एडवांस में अब दो की जगह तीन बार शामिल हो सकेंगे विद्यार्थी