PM Vidyalakshmi Scheme 2024: पैसों की तंगी की वजह से नहीं छोड़नी पड़ेगी पढ़ाई, सरकार के तरफ से मिलेगा 10 लाख का लोन

PM Vidyalakshmi Scheme 2024: आज केंद्र सरकार की एक मीटिंग में एक खास योजना को स्वीकृति मिली है जिसका नाम है "पीएम विद्यालक्ष्मी योजना", इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को 10 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाएगा. ऐसे में जानें इस योजना के बारे में डिटेल्स जानकारी.

By Pushpanjali | November 6, 2024 5:46 PM
an image

PM Vidyalakshmi Scheme 2024: अक्सर ऐसा होता है कि मिडिल क्लास या आर्थिक वर्ग से कमजोर लोग पैसों की तंगी के वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं और अपने सपने पूरे करने में चूंक जाते हैं. इसी समस्या को लेकर केंद्रीय कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है. बुधवार को कैबिनेट ने पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन योजना नामक स्कीम को मंजूरी दी है, जिसके तहत ऐसे बच्चे जिनके परिवार की आमदनी 8 लाख से कम है उन्हें 3 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी के तहत 10 लाख रुपए तक का लोन पढ़ाई के लिए दिया जाएगा. बता दें, कि जिस बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई है उसका नेतृत्व खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.

बिना किसी गारंटी के मिलेगा ऋण

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन योजना के तहत छात्रों को काफी आसानी से बिना किसी गारंटी के लिए उनकी पढ़ाई के लिए लोन मिलेगा. बता दें, कि यह लोन पूर्ण रूप से डिजिटल माध्यम से होगा. इस योजना के तहत सबसे कम ब्याज सब्सिडी के साथ कम आमदनी वाले परिवारों को ऋण दिया जाएगा. इस योजना के तहत सभी बैंक के द्वारा डिजिटल तरीके से आवेदन करना है और यह लोन आपको बेहद ही कम समय में आसानी से मिल जाएगा.

शिक्षा मंत्री ने दिया ये बयान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “आज कैबिनेट में शिक्षा विभाग के एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव को माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वीकृति दी है, “प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना” देश के एक लाख मेधावी विद्यार्थियों के लिए 10 लाख तक का लोन जिसमें रियायत भी रहेगी, 3 प्रतिशत इंटरेस्ट भी रहेगी, ऐसा एक महत्वकांछी योजना को आज पास किया गया है.” आगे धर्मेंद्र प्रधान जी ने ये भी कहा कि “इस योजना के कुछ मुख्य फीचर हैं. देश की 807 NIRF रैंक्ड इंस्टीट्यूशन में अगर कोई विद्यार्थी पढ़ना चाहते हैं तो उनकी फीस, हॉस्टल फीस और उनके किताबों के बारे में उनको आर्थिक मदद जो चाहिए होती है उसके लिए ये लोन फायदेमंद होगा. साथ ही इस लोन के लिए किसी भी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं है. इस स्कीम के लिए 3 हजार 600 करोड़ की आर्थिक अनुदा की व्यवस्था की गई है जिससे भारत के गरीब, वंचित और मेधावी विद्यार्थियों को उच्च इंस्टीट्यूशन में पढ़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का जो सपना है, उस दिशा में ये एक महत्वपूर्ण कदम है.”

Also Read: UPSC NDA, NA 2024 की मार्कशीट जारी, ऐसे करें चेक

Also Read: JEE Advanced 2025: जेइइ एडवांस में अब दो की जगह तीन बार शामिल हो सकेंगे विद्यार्थी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version