Pope Francis Education: पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है. सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को उन्होंने 88 वर्ष की आयु में वेटिकन स्थित कासा सांता मार्टा में सुबह 7:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) अंतिम सांस ली. वेटिकन समाचार के अनुसार, वे लंबे समय से अस्वस्थ थे. बीते दिन ईस्टर के मौके पर वे लंबे अंतराल के बाद जनता के सामने आए थे. पोप फ्रांसिस, जिनका जन्म अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में ‘जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो’ के रूप में हुआ था, 1969 में कैथोलिक पादरी नियुक्त किए गए थे. वे जेसुइट ऑर्डर से पोप बनने वाले पहले व्यक्ति थे, साथ ही 8वीं शताब्दी के बाद यूरोप के बाहर से चुने गए पहले पोप भी. 13 मार्च 2013 को, पोप बेनेडिक्ट XVI के इस्तीफे के बाद आयोजित पोप सम्मेलन में कार्डिनल बर्गोग्लियो को नया पोप चुना गया. उन्होंने सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी को सम्मान देते हुए ‘फ्रांसिस’ नाम को अपनाया. अब उनके निधन के बाद आधिकारिक रूप से 14 दिन का शोक मनाया जाएगा, जिसके पश्चात कार्डिनल सम्मेलन में नए पोप के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेंगे. ऐसे में इस लेख में हम आपको बताएंगे कितने पढ़े लिखे थे पोप फ्रांंसिस.
संबंधित खबर
और खबरें