Prasar Bharati Internship 2025: फ्रेशर्स के लिए मौका, प्रसार भारती ने निकाली इंटर्नशिप, मिलेगा इतने हजार का स्टाइपेंड

Prasar Bharati Internship 2025: प्रसार भारती ने टेक्निकल इंटर्नशिप 2025 के लिए आवेदन मांगे हैं. यह इंटर्नशिप बीई/बीटेक और एमई/एमटेक फ्रेशर्स के लिए है. इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को 25,000 मासिक स्टाइपेंड मिलेगा. देशभर में 421 संभावित पद निकाले गए हैं.

By Govind Jee | June 19, 2025 6:45 PM
an image

Prasar Bharati Internship 2025 in Hindi: अगर आप बीई/बीटेक या एमई/एमटेक करने के बाद एक बेहतर प्रैक्टिकल अनुभव की तलाश में हैं, तो आपके लिए प्रसार भारती में इंटर्नशिप का बेहतरीन अवसर है. भारत सरकार के लोक सेवा प्रसारक प्रसार भारती ने देश के विभिन्न जोन के लिए टेक्निकल इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है. इस इंटर्नशिप के तहत युवा इंजीनियरों को दूरदर्शन केंद्रों और प्रसार भारती कार्यालयों में तकनीकी रूप से कार्य करने का अनुभव मिलेगा. 

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

इस इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 जून 2025 से शुरू हो चुकी है, जो 30 जून 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार avedan.prasarbharati.org पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.  आवेदन के समय सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. 

इंटर्नशिप का नाम टेक्निकल इंटर्न्स है और इसकी अवधि एक वर्ष होगी. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 25,000 स्टाइपेंड दिया जाएगा. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 

पढ़ें: QS World University Ranking 2026: आ गई रैंकिंग, ये हैं दुनिया की टॉप 5 यूनिवर्सिटी, देखें पूरी लिस्ट

Prasar Bharati Internship 2025: कुल कितनी वैकेंसी और कहां?

यह इंटर्नशिप देशभर के 5 जोन में दी जा रही है. जोनवाइज संभावित रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है:

  • साउथ जोन – 63 पद
  • ईस्ट जोन – 65 पद
  • वेस्ट जोन – 66 पद
  • नॉर्थ ईस्ट जोन – 126 पद
  • नई दिल्ली – 101 पद
  • कुल संभावित पद – 421

पढ़ें: Indian students in Iran: रूस में MBBS, तो ईरान क्यों बना भारतीय छात्रों की पसंद?

कौन कर सकता है आवेदन?

इस इंटर्नशिप के लिए वही उम्मीदवार योग्य हैं जिनके पास बीई/बीटेक या एमई/एमटेक की डिग्री हो, और उनकी पढ़ाई इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, सिविल, आईटी या कंप्यूटर साइंस से संबंधित हो. 

इसके साथ ही, 2024-25 सत्र में पास आउट फ्रेशर अभ्यर्थी और लास्ट ईयर में पढ़ रहे स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आवेदन से पहले उन्हें अपने संबंधित जोन का नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ना जरूरी है क्योंकि योग्यता और नियम जोन के अनुसार बदल सकते हैं. 

चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू लिया जा सकता है. अंतिम निर्णय प्रसार भारती द्वारा तय प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा.

हर जोन के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. 

इच्छुक अभ्यर्थी दी गई आधिकारिक वेबसाइट से विभिन्न क्षेत्रों की रिक्तियों का विवरण देख सकते हैं

नोट: यह इंटर्नशिप सिर्फ अनुभव देने के लिए है, इससे कोई स्थायी नौकरी की गारंटी नहीं है, लेकिन करियर की शुरुआत के लिए यह एक मजबूत कदम हो सकता है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version