Premanand Ji Maharaj Story: संघर्ष की शक्ति…आश्रम से निष्कासन, प्रेमानंद महाराज की ये कहानी छात्रों को बताएगी असली संघर्ष क्या होता है!

Premanand Ji Maharaj Story: एक समय ऐसा भी था जब प्रेमानंद जी महाराज बीमार थे और उन्हें आश्रम से निकाल दिया गया. न पैसा था, न सहारा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. भगवान पर भरोसा रखा. यही विश्वास और भक्ति आज उन्हें लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनाता है. छात्र इस कहानी से सीख सकते हैं कि सच्चा संघर्ष क्या होता है.

By Shubham | June 2, 2025 1:54 PM
an image

Premanand Ji Maharaj Story in Hindi: छात्र जीवन में मुश्किलें आना आम बात है. कभी असफलता मिलती है तो कभी सफलता. मगर घबराना नहीं है क्योंकि अगर आप हार मान लें तो वहीं सब खत्म हो जाता है. अगर आप हर चुनौती को एक मौका मानें तो वही आपके जीवन की दिशा बदल सकता है…ये बातें प्रेमानंद जी महाराज ने कही हैं.  उन्होंने अपनी संघर्ष की कहानी खुद बयां की है जो मुसीबत में किसी को भी शक्ति देगी. आइए समझते हैं प्रेमानंद जी महाराज की सफलता की कहानी (Premanand Ji Maharaj Story) जो संघर्ष की शक्ति का मजबूत उदाहरण है.

जब कोई सहारा नहीं था…(Premanand Ji Maharaj Story)

प्रेमानंद जी महाराज ने एक वीडियों में अपनी स्टोरी बताई. उन्होने कहा कि तकरीबन 25-30 वर्ष पहले वह बहुत बीमार हो गए थे और उस समय वे एक आश्रम में रहते थे. अचानक आश्रम के महंत ने उन्हें वहां से जाने को कह दिया. महाराज जी ने पूछा कि मैंने क्या गलती की है?” महंत ने जवाब दिया, “कोई गलती नहीं, बस अब आप यहां नहीं रह सकते.” जब महाराज जी ने कहा कि वे चल भी नहीं सकते, तो उन्हें जवाब मिला, “मैं आपका जिम्मेदार नहीं हूं.” इस पर महाराज जी ने बड़ी शांति से कहा, “मेरे ठेकेदार तो भगवान हैं.” और वे बिना विरोध किए आश्रम से निकल गए.

यह भी पढ़ें- JEE Advanced 2025 Topper: जेईई एडवांस्ड AIR-1 रजित ने ऐसे गाड़ा झंडा, पढ़ाई का रूटीन कर देगा हैरान!

बीमारी और भक्ति का सफर (Premanand Ji Maharaj Story)

आश्रम छोड़ने के बाद वे वृंदावन चले गए. वहां जाकर पता चला कि उनकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं. पास में इलाज के लिए पैसे नहीं थे. कोई अपना भी नहीं था. फिर भी उन्होंने भक्ति नहीं छोड़ी. राधा रानी पर भरोसा बनाए रखा. शरीर का कष्ट भी उन्होंने भगवान की कृपा मानकर सह लिया.

कठिनाई से बनी नई राह (Premanand Ji Maharaj Story in Hindi)

महाराज जी खुद कहते हैं कि अगर उस समय मुझे ये बीमारी नहीं होती और आश्रम से नहीं निकाला जाता, तो मैं कभी नहीं समझ पाता कि भगवान की शरणागति क्या होती है.” आज वही प्रेमानंद जी लाखों लोगों के लिए आस्था का केंद्र बन चुके हैं. उनका जीवन दिखाता है कि ईश्वर पर विश्वास रखने वाला कभी अकेला नहीं होता.

यह भी पढ़ें- Shreyas Iyer: IPL 2025 में 26.75 करोड़ पाने वाले श्रेयस कितने पढ़े-लिखे हैं? 11 साल बाद Punjab Kings को पहुंचाया फाइनल में

छात्रों के लिए सीख (Premanand Ji Maharaj Story)

प्रेमानंद जी की कहानी हर छात्र को यह सिखाती है कि चाहे हालात कितने भी मुश्किल हों, हार नहीं माननी चाहिए. मेहनत, भक्ति और आत्मविश्वास से हर मुश्किल आसान हो सकती है. जब सारे रास्ते बंद लगें, तब भी कोई एक नया रास्ता भगवान जरूर दिखाते हैं.

नोट- प्रेमानंद महाराज की कहानी पर लिखा गया यह लेख उनके द्वारा यूट्यूब वीडियो में बताए गए वाक्यांश पर आधारित है. प्रभात खबर की ओर से इसमें कुछ भी अलग से नहीं जोड़ा गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version