Ajay Devgn Education: Raid 2 के अमय पटनायक कितने पढ़े लिखे हैं? ‘बॉलीवुड के सिंघम’ की ऐसी है एजुकेशन जर्नी
Ajay Devgan Education: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgan) एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी अच्छे थे. उन्होंने मुंबई के सिल्वर बीच हाई स्कूल से पढ़ाई की और फिर मीठीबाई कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन (Graduation in Commerce) किया. फिल्म इंडस्ट्री से बचपन से जुड़े होने के बावजूद, उन्होंने शिक्षा को भी महत्व दिया. जानिए Raid 2 के अमय पटनायक की पढ़ाई का पूरा सफर.
By Shubham | May 1, 2025 11:13 AM
Ajay Devgn Education Qualification in Hindi: अजय देवगन (Ajay Devgn) बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं और उन्हें दमदार एक्टिंग और एक्शन के लिए जाना जाता है. अभी वह अपनी मूवी रेड 2 (Raid 2) को लेकर चर्चा में हैं. वह सेट पर मजेदार प्रैंक्स (Pranks) के लिए भी फेमस हैं. अजय (Bollywood Actor Ajay Devgn) का फिल्मों से जुड़ाव बचपन से ही रहा है, क्योंकि उनके पिता वीरू देवगन फिल्म इंडस्ट्री में स्टंट डायरेक्टर थे. हालांकि उनकी एक्टिंग की तरह उनकी एजुकेशन जर्नी भी शानदार रही है. आइए जानते हैं कि अजय देवगन की शिक्षा (Ajay Devgn Education) और उनके बारे में.
अजय देवगन की शिक्षा (Ajay Devgn Education)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को नई दिल्ली में हुआ था. उनके पिता वीरू देवगन मशहूर स्टंट डायरेक्टर (Stunt Director) थे और मां वीना देवगन फिल्म प्रोड्यूसर (Producer) थीं. अजय ने अपनी स्कूल की पढ़ाई मुंबई के सिल्वर बीच हाई स्कूल (Silver Beach High School) से की. इसके बाद उन्होंने मीठीबाई कॉलेज (Mithibai College) से कॉमर्स (Commerce) में ग्रेजुएशन किया.
Bollywood Actor Ajay Devgn ने कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने फिल्मों में रुचि लेनी शुरू कर दी थी. उन्होंने अपने पिता से फिल्म निर्माण (Filmmaking) की बातें सीखीं और फिर 1991 में फिल्म फूल और कांटे से एक्टिंग की शुरुआत की. यह फिल्म सुपरहिट रही और उन्हें बेस्ट डेब्यू (Best Debut) का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. अजय देवगन की पढ़ाई भले ही बहुत ज्यादा लंबी न रही हो, लेकिन उन्होंने अपने काम और सीखने की चाह से खुद को एक सफल एक्टर बना लिया. उनकी कहानी यह बताती है कि पढ़ाई के साथ-साथ मेहनत और लगन भी जरूरी होती है.