Box Office Collection कैसे तय होता है? (Raid 2 Collection Report)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कमाई यानी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थिएटर में बिकने वाले टिकटों से जुड़ी होती है. पूरे देश के मल्टीप्लेक्स, सिंगल स्क्रीन और ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म से डेटा एकत्र किया जाता है. फिर इन आंकड़ों को जोड़ा जाता है और रिपोर्ट बनाई जाती है. इसके लिए जिम्मेदार होती हैं कुछ बड़ी एजेंसियां जैसे – Box Office India, Ormax Media और Saclink आदि. ये एजेंसियां तकनीकी तरीके से और ग्राउंड रिपोर्ट के माध्यम से फिल्म की कमाई का अनुमान लगाती हैं.
यह भी पढ़ें- Ajay Devgn Education: Raid 2 के अमय पटनायक कितने पढ़े लिखे हैं? ‘बॉलीवुड के सिंघम’ अजय देवगन की ऐसी है एजुकेशन जर्नी
कौन तय करता है आंकड़े और क्या योग्यता चाहिए? (Raid 2 Collection Report)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट तैयार करने वाले लोग डेटा एनालिस्ट, फिल्म मार्केटिंग एक्सपर्ट और रिसर्चर होते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स को फिल्म इंडस्ट्री, थिएटर बिज़नेस और ट्रेंड्स की अच्छी समझ होनी चाहिए ताकि वे वास्तविक और अनुमानित आंकड़ों में फर्क कर सकें.इन पदों पर काम करने के लिए ये योग्यता और डिग्री की जरूरी होती हैं-
- ग्रेजुएशन इन स्टैटिस्टिक्स/कॉमर्स/मीडिया स्टडीज
- MBA इन मार्केटिंग या मीडिया मैनेजमेंट
- डाटा एनालिटिक्स और रिसर्च का अनुभव
- Excel, Power BI और डेटा सॉफ्टवेयर की जानकारी.
आप भी बना सकते हैं करियर (Raid 2 Collection Report)
अगर आप भी अंकों के खेल का काम करने के लिए उत्साहित हैं तो आप भी इस फील्ड में करियर बना सकते हैं. Raid 2 जैसी फिल्मों की सफलता सिर्फ कहानी और एक्टिंग के अलावा बल्कि उस टीम पर भी निर्भर करती है जो हर दिन करोड़ों के आंकड़े जोड़कर देशभर में रिपोर्ट देती है.
यह भी पढ़ें- Sanjay Dutt Education: क्लासरूम से क्लैप तक! बॉलीवुड के ‘बाबा’ का पढ़ाई से फिल्मों तक का सफर
यह भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal Salary: हैट्रिक किंग ही नहीं इनकम टैक्स ऑफिसर भी हैं युजी चहल, सरकार से मिलती है इतनी सैलरी