Riteish Deshmukh Education: Raid 2 के ‘विलेन’ रितेश देशमुख कितने पढ़े हैं? ऐसा है आर्किटेक्ट की स्टडी के बाद एक्टर का सफर

Riteish Deshmukh Education: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने Raid 2 में विलेन बनकर सबको चौंका दिया, लेकिन असल जिंदगी में वह एक पढ़े-लिखे आर्किटेक्ट हैं. कमला रहेजा कॉलेज से आर्किटेक्चर की पढ़ाई के बाद, उन्होंने न्यूयॉर्क में ट्रेनिंग ली. पढ़ाई और एक्टिंग का ये संगम रितेश को बाकी एक्टर्स से अलग बनाता है.

By Shubham | May 1, 2025 8:56 AM
an image

Riteish Deshmukh Education Qualification in Hindi: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अभी अपनी मूवी रेड 2 (Raid 2) को लेकर चर्चा में है. वह अपनी कॉमेडी टाइमिंग और शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि वह एक पढ़े-लिखे इंसान हैं और फिल्मों के अलावा आर्किटेक्ट, फिल्म निर्माता और बिजनेसमैन भी हैं. रितेश देशमुख की एजुकेशन की जर्नी शानदार रही है. आइए जानते हैं कि रितेश देशमुख कितने पढ़े-लिखे हैं (Riteish Deshmukh Education) और उनकी जर्नी के बारे में.

रितेश का शुरुआती जीवन और परिवार (Riteish Deshmukh Education)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितेश का जन्म 17 दिसंबर 1978 को महाराष्ट्र के लातूर में हुआ था. उनके पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. एक पढ़े-लिखे और राजनीतिक परिवार में पले-बढ़े रितेश बचपन से ही पढ़ाई और रचनात्मक कामों में आगे थे.

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma Salary: भारतीय क्रिकेट कप्तान को BCCI देता है इतनी सैलरी, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं ‘हिटमैन’

रितेश देशमुख की शिक्षा (Riteish Deshmukh Education in Hindi)

रितेश ने अपनी स्कूल की पढ़ाई मुंबई के गंगा एजुकेशन सोसाइटी हाई स्कूल से की. वह एक अनुशासित और मेहनती छात्र थे. बड़ी राजनीतिक फैमिली से होने के बावजूद, उन्होंने स्कूल में हमेशा सादगी और पढ़ाई पर ध्यान दिया.

आर्किटेक्ट बनने का सफर (Riteish Deshmukh Education in Hindi)

रितेश ने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज (KRVIA) से आर्किटेक्चर में डिग्री ली. पढ़ाई के बाद वह अमेरिका गए और न्यूयॉर्क की एक आर्किटेक्चरल फर्म में काम किया, जहां उन्होंने आधुनिक डिजाइन और इंटरनेशनल आर्किटेक्चर को और करीब से जाना.

फिल्मों के अलावा भी है करियर (Riteish Deshmukh Education in Hindi)

एक्टर बनने से पहले रितेश ने आर्किटेक्चर में दिलचस्पी दिखाई और खुद की एक फर्म भी शुरू की. आज भी वह इस फील्ड से जुड़े हैं और कई डिजाइन प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं. उनके फिल्मों में दिखने वाले क्रिएटिव सेट्स और विजन में आर्किटेक्चरल सोच साफ झलकती है.

यह भी पढ़ें- Facebook CEO Salary: मार्क जुकरबर्ग सीईओ पद पर हर महीने कितना कमाते हैं, जानकर छोड़ देंगे FB चलाना!

यह भी पढ़ें- NSG Commando Salary: ​कैसे बनते हैं NSG कमांडो? सैलरी और सुविधाएं जानकर रह जाएंगे दंग!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version