Railway Recruitment 2024 स्पोर्ट्स कोटे से रेलवे लेवल 2 से 5 के 21 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू

Railway Recruitment 2024 : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल आरआरसी नॉर्दर्न रेलवे द्वारा 11 नवंबर 2024 यानी कि आज से स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत लेवल 2 से 5 तक के 21 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

By Shreya Ojha | November 11, 2024 7:18 PM
an image

Railway Recruitment 2024 : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल आरआरसी नॉर्दर्न रेलवे द्वारा 11 नवंबर 2024 यानी कि आज से स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत लेवल 2 से 5 तक के 21 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार www.rcnr.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. यह भर्ती खासतौर पर स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत की जाएगी, इसके लिए उम्मीदवार 11 दिसंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं. इसके अतिरिक्त भरती के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल फरवरी मध्य में होने की संभावना जताई जा रही है. जो भी उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन देना चाहते हैं उन्हें अलग-अलग फॉर्म भरना पड़ेगा.

आवेदन देने के लिए योग्यताएं

  • स्पोर्ट्स कोटा के तहत लेवल 2 से 3 पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना अनिवार्य है.
  • इसके अलावा लेवल 4 और 5 के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है.
  • इन पदों पर आवेदन देने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • इसके अतिरिक्त भर्ती में आरक्षित वर्गों के लिए किसी भी तरह से आयु सीमा में छूट नहीं दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए हैं और एससी, एसटी, महिला, अल्पसंख्यक, ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के लोगों के लिए एप्लीकेशन फीस मात्र 250 रुपए है.

किन पदों पर कितनी सीटों पर होगी भर्ती?

खिलाड़ियों की भर्ती फुटबॉल में पुरुष (दो पद), वेट लिफ्टिंग पुरुष (एक पद), वॉलीबॉल पुरुष (दो पद), हॉकी महिला (एक पद), क्रिकेट पुरुष (एक), एथलेटिक्स महिला (एक), एथलेटिक्स पुरुष (तीन पद), टेबल टेनिस पुरुष (दो पद), जिमनास्टिक पुरुष (एक), बॉक्सिंग महिला (दो), हैंडबॉल महिला (एक), बास्केटबॉल महिला (दो), और खो-खो पुरुष (दो) खेलों के तहत की जाएगी.

चयनित उम्मीदवारों का कितना होगा वेतन

  • लेवल 2 19,900 से 63,200
  • लेवल 3 21,700 से 69,100
  • लेवल 4 के लिए 25,500 से 81,100
  • लेवल 5 के लिए 29,200 से 92,300

रुपए वेतन प्रदान किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त कलर कम टाइपिस्ट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट होनी अनिवार्य है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version