Railway Recruitment 2025 : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने मांगे अप्रेंटिस के 2258 पदों पर आवेदन   

दसवीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की योग्यता प्राप्त करनेवाले युवाओं से रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे एवं नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के कुल 2258 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | January 30, 2025 1:53 PM
an image

Railway Recruitment 2025 : रेलवे में अप्रेंटिस करने का अवसर तलाश रहे युवाओं से रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ईसीआर) एवं नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) में अप्रेंटिस कुल 2258 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष है. 

पदों का विवरण 

ईस्ट सेंट्रल रेलवे : ईसीआर की ओर से अप्रेंटिस के 1154 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं. इन पदों के तहत दानापुर डिवीजन में 675, धनबाद डिवीजन में 156, पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिवीजन में 64, सोनपुर डिवीजन में 47, समस्तीपुर डिवीजन में 46, प्लांट डिपो/ पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिवीजन में 29, कैरिज रिपेयर वर्कशॉप/ हरनौत में 110 एवं मेकेनिकल वर्कशॉप/ समस्तीपुर में 27 पदों पर अप्रेंटिस करने का मौका दिया जायेगा. 

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे : एनईआर में अप्रेंटिस के कुल 1104 पदों को भरा जायेगा. इनमें मेकेनिकल वर्कशॉप/ गोरखपुर में 411, सिग्नल वर्कशॉप/ गोरखपुर कैंट में 63, ब्रिज वर्कशॉप/ गोरखपुर कैंट में 35, मेकेनिकल वर्कशॉप/ इज्जतनगर में 151, डीजल शेड/ इज्जतनगर में 60, कैरिज एंड वैगन/ इज्जतनगर में 64, कैरिज एंड वैगन/ लखनऊ जंक्शन में 155, डीजल शेड/ गोंडा में 90 और कैरिज एंड वैगन/ वाराणसी में 75 पद हैं. 

इन पदों के तहत फिटर, वेल्डर, मेकेनिक डीजल, रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पेंटर आदि ट्रेड्स में अप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा.

आप कर सकते हैं आवेदन

उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास होना चाहिए. संबंधित ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा : अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करनेवाले आवेदक की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जायेगी. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.

इसे भी पढ़ें : CBSE Board Preparation Tips: बोर्ड परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी, करेंगे परीक्षा में टाॅप

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ईसीआर) के अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी और नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) के अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी, 2025 तय है.  
आवेदन शुल्क
सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.  
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://rrcrail.in/docs/English.pdf और  
https://apprentice.rrcner.net/register.php

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version