Railway RRB ALP 2025: आरआरबी एएलपी भर्ती की आवेदन तिथि बढ़ी, अब इस दिन तक मौका

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ALP भर्ती 2025 की आवेदन तिथि बढ़ा दी है. अब इच्छुक उम्मीदवार 19 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई है. इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. यह मौका नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार है.

By Shubham | May 10, 2025 1:37 PM
an image

Railway RRB ALP 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ALP भर्ती 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. अभी तक जिन कैंडिडेट्स ने अप्लाई नहीं किया है तो वह अपना आवेदन फाॅर्म फिल कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

इस दिन तक करें अप्लाई (Railway RRB ALP 2025)

नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, आरआरबी एएलपी भर्ती के लिए आवेदन की तिथि अब 19 मई कर दी है. पहले यह 11 मई थी. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 21 मई है. फॉर्म में सुधार की सुविधा 22 से 31 मई तक मिलेगी. SC, ST, महिला, ट्रांसजेंडर व अन्य आरक्षित वर्ग के लिए फीस ₹250 है और अन्य के लिए ₹500 तय की गई है.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: SBI में 2,964 पोस्ट पर हो रही भर्ती, प्रतिमाह 50,000 तक मिलेगी सैलरी

RRB ALP 2025 फॉर्म कैसे भरें? (Railway RRB ALP 2025 in Hindi)

RRB ALP 2025 फॉर्म कैसे भरें? के आसान स्टेप्स यहां हैं-

  • सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें
  • अपनी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें
  • फॉर्म का पहला भाग भरें और आवेदन शुल्क जमा करें
  • फिर दूसरा भाग भरें और जरूरी दस्तावेज, फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें
  • अंत में फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट ले लें.

यह भी पढ़ें- SSC Exam Calendar 2025: एसएससी का संशोधित एग्जाम कैलेंडर ssc.gov.in पर जारी, अब ऐसा है शेड्यूल

RRB ALP 2025: आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

आरआरबी एएलपी फॉर्म की स्थिति आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद जारी की जाती है. इसे चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होता है. अगर फॉर्म रिजेक्ट हो गया है तो कारण भी दिखाई देगा. ध्यान दें कि अस्वीकार होने पर फीस वापस नहीं मिलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version