Rajasthan CET 2024 के लिए आज से आवेदन हुए शुरू, यहां देखें प्रोसेस
Rajasthan CET 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के द्वारा आज यानी सोमवार 2 सितंबर से सीनियर सेकेंडरी लेवल पदों के लिए राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यहां देखें जानकारी विस्तार से.
By Pranav Aditya | September 2, 2024 6:52 PM
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के द्वारा आज यानी 2 सितंबर 2024 से सीनियर सेकेंडरी लेवल पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है.
क्यों होती है राजस्थान सीईटी परीक्षा
इस परीक्षा का आयोजन बारहवीं स्तर पर की जाती है.यह एक कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा है, जिसके माध्यम से राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाती है हालाकि यह केवल एक पात्रता परीक्षा है, और इसमें सफल होना भर्ती की गारंटी नहीं है. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन साल में एक बार किया जाता है.राजस्थान सीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की तारीख से अगले एक वर्ष तक के लिए वैलिड रहता है.