मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया अगले महीने से शुरू हो सकती है. सीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है.
पुलिस भर्ती कांस्टेबल के लिए कैसे होगा चयन
राजस्थान पुलिस विभाग में कांस्टेबल की भर्ती के लिए एक चयन प्रक्रिया है, सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा और सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही अंतिम मेरिट सूची में जगह दी जाएगी और रिक्त पदों पर तैनाती दी जाएगी.
आयु सीमा क्या होनी चाहिए
राजस्थान पुलिस विभाग में कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जा सकती है. कांस्टेबल भर्ती प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी के अनुसार सीईटी रिजल्ट घोषित होने के बाद कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास के लिए शानदार मौका
Rajasthan Police Bharti 2025: कैसे कर सकते हैं आवेदन
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- दूसरे चरण में होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं.
- तीसरे चरण में अभ्यर्थी कांस्टेबल भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- चौथे चरण में रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरें.
- और आखिरी चरण में दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान कर सबमिट करें.
यह भी पढ़ें: UPSC ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में किया बदलाव, जान लें ये नियम वरना होगी दिक्कत