Rajasthan PTET 2025: राजस्थान पीटीईटी फॉर्म में सुधार का मौका, जानें किन जानकारियों को किया जा सकता है एडिट

Rajasthan PTET 2025: राजस्थान पीटीईटी 2025 में जिन अभ्यर्थियों से आवेदन फॉर्म भरते समय नाम, माता-पिता के नाम या फोटो-सिग्नेचर में गलती हो गई है, वे अब 26 जून 2025 तक सुधार कर सकते हैं. करेक्शन के लिए 200 रुपये शुल्क लिया जाएगा.

By Pushpanjali | June 24, 2025 12:30 PM
an image

Rajasthan PTET 2025: राजस्थान पीटीईटी 2025 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में माइनर करेक्शन करने का मौका दिया है. यह सुविधा 24 जून से 26 जून 2025 तक ही उपलब्ध रहेगी.

किस-किस जानकारी में सुधार किया जा सकता है?

अभ्यर्थी नाम, माता का नाम, पिता का नाम जैसी सूचनाओं में मामूली बदलाव कर सकते हैं. यह बदलाव केवल 10वीं/12वीं की मार्कशीट या वैध सरकारी दस्तावेज के आधार पर मान्य होगा. नाम में पूर्ण परिवर्तन की अनुमति नहीं दी गई है.

फोटो और सिग्नेचर में सुधार कैसे करें?

  • यदि आवेदन फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर (सिग्नेचर) पहले से अपलोड हैं, तभी उनमें सुधार किया जा सकता है.
  • यह बदलाव PTET कंट्रोल रूम द्वारा अंतिम वेरिफिकेशन के बाद ही स्वीकार होगा.
  • इसके लिए अभ्यर्थियों को 200 रुपये करेक्शन शुल्क का भुगतान करना होगा.

परीक्षा और आगे की प्रक्रिया

राजस्थान पीटीईटी 2025 की परीक्षा 15 जून को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स (BA-B.Ed / B.Sc-B.Ed) में प्रवेश के लिए होती है. आंसर की पर आपत्तियां 19 से 21 जून के बीच ली गई थीं. अब अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही ptetvmoukota2025.in पर जारी होगा.

सुधार करने की प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: ptetvmoukota2025.in
  • “Application Correction” लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड से लॉगिन करें.
  • तय जानकारियों में सुधार करें.
  • 200 रुपये (यदि फोटो/सिग्नेचर में सुधार हो) का भुगतान करें.
  • अंतिम सबमिशन के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें.

Also Read: Success Story: शिक्षक की सोच ने बदली किस्मत, एक विला से बना 110 करोड़ का साम्राज्य

Also Read: Success Story: गोद में बच्चा, हाथ में किताब, मां ने यूं रचा UPSC में इतिहास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version