Ranchi University: 26 नवंबर से सभी विभागों में अलग-अलग विषय पर लेक्चर

रांची विश्वविद्यालय में कुलपति के निर्देश पर 26 नवंबर को एक विशेष लेक्चर सेशन का आयोजन होने वाला है जिसमें सभी विभाग के लोग शामिल होंगे.

By Pushpanjali | November 20, 2024 2:56 PM
an image

Ranchi University: रांची विश्वविद्यालय में पांच से सात दिसंबर 2024 तक नैक दौरा के मद्देनजर सभी स्नातकोत्तर विभागों में 26 नवंबर 2024 से व्याख्यानमाला का आयोजन किया जायेगा. पहले चरण में जंतुविज्ञान, वनस्पतिशास्त्र व मानवशास्त्र विभाग की ओर से व्याख्यानमाला का आयोजन किया जायेगा. व्याख्यानमाला का आयोजन शहीद स्मृति भवन में कराने की योजना तैयार की जा रही है. उक्त निर्देश मंगलवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा द्वारा सोशल साइंस, ह्यूमिनिटिज संकाय अंतर्गत विभागों के अध्यक्ष व फैकल्टी के साथ आयोजित बैठक में दिये गये. बैठक का आयोजन पीजी भूगर्भशास्त्र विभाग के सभागार में किया गया. कुलपति ने विभागाध्यक्षों को बताया कि अलग-अलग विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला में अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे.

कुलपति ने दिए खास निर्देश

कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया है कि विवि की ओर से नैक को भेजी गयी एसएसआर के अनुरूप ही अपनी तैयारी सुनिश्चित करायेंगे. सभी विभाग कागजात के साथ फाइल तैयार रखेंगे. जिसमें फेकल्टी की विस्तृत जानकारी भी शामिल होंगे. साथ ही पीपीटी के माध्यम से प्रजेंटेशन भी तैयार रखें. कुलपति ने पीपीटी आइक्वेसी को भेजने के लिए भी कहा. कुलपति ने कंटीजेंसी फंड से दी गयी राशि से कार्य शुरू करने की भी जानकारी हासिल की. भूगोल सहित कई विभागों के अध्यक्ष ने अलमीरा आदि की मांग की, कुलपति ने ऑनस्पॉट उनकी मांगों को पूरा कराया. बैठक में कुलपति ने पुस्तकालय, प्रयोगशाला, ई-ग्रंथालय आदि की स्थिति की भी समीक्षा की. विभागों की समीक्षा के बाद मुख्यालय के सभी विभागों की भी समीक्षा की जायेगी. सभी विभागों के अध्यक्ष, शिक्षकों, कर्मचारियों को शीघ्र ही आइ कार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे. आज की बैठक में डॉ बीके सिन्हा सहित आइक्वेसी के सभी सदस्य, विभागाध्यक्ष व शिक्षक उपस्थित थे.

Also Read: UP Police Constable Result: आज शाम तक जारी हो सकता है यूपी पुलिस कांस्टेबल का परिणाम, यहां देखें अपडेट

Also Read: Bihar Success Story: बिहार की बेटी ने किया कमाल, गूगल ने दिया 60 लाख का पैकेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version