Raw Chief Salary: अजीत डोभाल को मिला रॉ के पूर्व चीफ आलोक जोशी का साथ, भारत सरकार से मिलती थी इतनी सैलरी

Raw Chief Salary: हाल ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति एक बार फिर देखने को मिल रही है. इस बीच मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) में बदलाव किया है. NSA अजीत डोभाल को अब पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी का साथी बनाया गया है.

By Ravi Mallick | May 1, 2025 2:30 PM
an image

Raw Chief Salary: मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) में बड़ा बदलाव किया है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद यह फैसला लिया गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए NSA अजीत डोभाल को अब पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी का साथी बनाया गया है. केंद्र सरकार ने आलोक जोशी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (National Security Advisory Board) का नया चेयरमैन बनाया है.

पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी की नियुक्ति के बाद कई सवाल सामने आने लगे हैं. इसमें रॉ प्रमुख कैसे बनते हैं? RAW Chief को केंद्र सरकार के तरफ से सैलरी कितनी मिलती है और नए NSAB चेयरमैन आलोक जोशी कौन हैं? आइए ऐसे ही सवालों का जवाब जानते हैं.

NSAB New Chairman Name: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के नए चेयरमैन कौन हैं?

अलोक जोशी साल 1976 बैच के हरियाणा कैडर के IPS अधिकारी हैं. वो RAW प्रमुख और राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) के चेयरमैन भी रह चुके हैं. आलोक जोशी को नेपाल और पाकिस्तान में खुफिया ऑपरेशनों का व्यापक अनुभव है. उनकी नियुक्ति को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

NSAB Members Name: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में कौन- कौन?

नामपदनाम / अनुभव
अलोक जोशीपूर्व RAW प्रमुख, वर्तमान NSAB अध्यक्ष
एयर मार्शल पी.एम. सिन्हापूर्व वेस्टर्न एयर कमांडर
लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. सिंहपूर्व साउदर्न आर्मी कमांडर
रियर एडमिरल मोंटी खन्नापूर्व फैकल्टी, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन
राजीव रंजन वर्मा, IPSपूर्व स्पेशल डायरेक्टर, इंटेलिजेंस ब्यूरो
मनमोहन सिंह, IPSपूर्व स्पेशल डायरेक्टर, इंटेलिजेंस ब्यूरो
डी. बाला वेंकटेश वर्मा, IFSपूर्व भारत के राजदूत, रूस में

RAW Chief Salary: कितनी होती है रॉ चीफ की सैलरी?

आलोक जोशी भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के चीफ रह चुके हैं. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) एक गुप्त खुफिया एजेंसी है, और इसके कर्मियों, जिसमें प्रमुख भी शामिल हैं, के लिए आधिकारिक वेतन को सार्वजनिक नहीं किया जाता है. हालांकि रॉ के प्रमुख को कैबिनेट सचिवालय में सचिव का दर्जा मिलता है. वो कैबिनेट सचिव की तरह के लाभों के हकदार होते हैं. भारत के कैबिनेट सचिव की सैलरी लगभग 2,50,000 रुपये प्रति माह होती है

यह भी पढ़ें- Top BTech Branches 2025: बीटेक में एडमिशन से पहले जान लें कौन सी ब्रांच हैं बेस्ट? दिलाएंगी करोड़ों का पैकेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version