RAW New Chief: RAW को मिला नया ‘खुफिया माहिर’! ऑपरेशनों के एक्सपर्ट, MBA और MA की डिग्रीधारी

RAW New Chief: RAW के नए प्रमुख पराग जैन खुफिया ऑपरेशनों में माहिर हैं. उन्होंने इतिहास में MA और पब्लिक सर्विस में MBA किया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे बड़े मिशन में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही. वे मानव और तकनीकी खुफिया दोनों में निपुण हैं. उनकी नियुक्ति से RAW की ताकत और बढ़ेगी.

By Govind Jee | June 29, 2025 10:03 AM
feature

RAW New Chief in Hindi: बचपन से ही कई लोगों की जिज्ञासा होती है कि देश की खुफिया एजेंसियां कैसे काम करती हैं और कौन इनके प्रमुख होते हैं. इसी कड़ी में, भारत की मुख्य बाहरी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख के तौर पर पराग जैन का नाम अंतिम रूप से चयनित किया गया है. वे 1 जुलाई 2025 से इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. पराग जैन मौजूदा RAW प्रमुख रवि सिन्हा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. यह बदलाव खुफिया संचालन में नए नेतृत्व और दिशा के संकेत देता है. (Indian RAW chief 2025 in Hindi)

RAW New Chief in Hindi: यूपीएससी टॉपर रह चुके हैं पराग जैन

पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पराग जैन ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के बाद पुलिस सेवा जॉइन की थी. वे इतिहास में पोस्टग्रेजुएट हैं और पब्लिक सर्विस में MBA की डिग्री भी हासिल कर चुके हैं. यह उनकी बहुमुखी योग्यता का पहचान है, जो उन्हें खुफिया कार्यों में खास बनाती है और आज भारत के प्रमुख खुफिया विभाग के प्रमुख बनाए गए हैं.  

Indian RAW chief 2025 in Hindi: ‘सुपर जासूस’ के नाम से हैं मशहूर 

पराग जैन को खुफिया जगत में ‘सुपर जासूस’ के तौर पर जाना जाता है. वे ह्यूमन इंटेलिजेंस (HUMINT) और टेक्निकल इंटेलिजेंस (TECHINT) के बीच संतुलन बनाकर काम करने में माहिर हैं.  इसी हुनर ​​की बदौलत वे कई बड़े और संवेदनशील ऑपरेशन में सफल हुए हैं. 

और हाल ही में उनका सबसे चर्चित ऑपरेशन ‘सिंदूर’ रहा, जिसमें पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए गए. यह ऑपरेशन मिनटों में पूरा हो गया था, लेकिन इसके पीछे सालों की रणनीति और मेहनत थी, जिसका नेतृत्व पराग जैन ने बखूबी किया. जम्मू-कश्मीर के जमीनी अनुभव ने उन्हें और भी काबिल बना दिया है. 

पढ़ें: Success Story: ‘जो जीवन की धूल चाट कर बड़ा हुआ है…’ उस बिहारी लाल ने JEE में रैंक 84वीं लाकर रच दिया इतिहास

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का किया है प्रतिनिधित्व

पराग जैन ने कनाडा और श्रीलंका में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्हें पहले भी केंद्र में DGP रैंक के समकक्ष पदों पर नियुक्त किया जा चुका है. वर्ष 2021 में वे पंजाब के DGP के पद पर रहे, हालांकि उस समय वे सेंट्रल डेपुटेशन पर थे. इन अनुभवों ने उनकी खुफिया नेतृत्व क्षमता को मजबूत किया है और नए पदभार के लिए चुना गया है. 

पढ़ें: Bihar Success Story: जहां IIT-IIM वाले गए Google-Microsoft, वहीं बिहार के इस लाल ने अपनी माटी में किया कमाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version