RBSE 12th Topper Prize 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं के टॉपर्स को इस साल शानदार इनाम मिलने वाले हैं. टॉप करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार, लैपटॉप, सम्मान पत्र और स्कॉलरशिप जैसे रिवाॅर्ड दिए जाएंगे. यह पुरस्कार उनकी मेहनत को पहचान दिलाते हैं और बाकी छात्रों को भी प्रेरित करते हैं.
By Shubham | May 22, 2025 5:59 PM
RBSE 12th Topper Prize 2025 in Hindi: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं के नतीजे 2025 के लिए जारी कर दिए हैं. इस बार विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में जिन छात्रों ने टॉप किया है, उन्हें न सिर्फ राज्यभर में पहचान मिलती है बल्कि सरकार और विभिन्न संस्थाओं की ओर से आकर्षक पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं. इस बार भी टाॅपर्स के प्राइज की घोषणा की जाएगी. यहां आप टाॅपर्स को दिए जाने वाले पुरस्कार (RBSE 12th Topper Prize 2025) के बारे में विस्तार से जान सकते हैं.
टॉपर्स को मिल सकते हैं ये इनाम (RBSE 12th Topper Prize 2025)
नकद पुरस्कार (Cash Prize): राजस्थान सरकार आमतौर पर राज्य टॉपर्स को नकद पुरस्कार देती है, जो 1 लाख तक हो सकता है. कई बार जिला स्तर के टॉपर्स को भी 25,000 रुपये तक की धनराशि दी जाती है.
लैपटॉप और टैबलेट: डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए टॉपर्स को लेटेस्ट लैपटॉप या टैबलेट दिए जाते हैं.
सरकारी सम्मान समारोह: शिक्षा मंत्री और अन्य अधिकारियों के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में टॉपर्स को मंच पर बुलाकर ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिए जाते हैं.
फ्री कोचिंग या स्कॉलरशिप: मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए टॉपर्स को फ्री कोचिंग या छात्रवृत्ति भी दी जाती है.