RBSE Rajasthan 10th Result 2025 by SMS: स्लो हो गई वेबसाइट! राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट SMS से ऐसे देखें
RBSE Rajasthan 10th Result 2025 by SMS: राजस्थान बोर्ड (RBSE) 10वीं का रिजल्ट 2025 घोषित होते ही वेबसाइट स्लो हो गई है लेकिन घबराएं नहीं, आप अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी आसानी से देख सकते हैं. इसके लिए RJ10 रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेजें। कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा. यहां तेज और आसान तरीका बताया जा रहा है.
By Shubham | May 28, 2025 11:42 AM
RBSE Rajasthan 10th Result 2025 by SMS: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आज यानि 28 मई 2025 को 10वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी किया जा रहा है. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा लेकिन कई बार एक साथ ज्यादा ट्रैफिक की वजह से साइट स्लो या डाउन हो सकती है. ऐसे में छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट को आसानी से मोबाइल के जरिए SMS से भी देख सकते हैं. यहां आप राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट SMS से देखने (RBSE Rajasthan 10th Result 2025 by SMS) के स्टेप्स जानेंगे.
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट SMS से कैसे देखें:
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट SMS के जरिए देखने (RBSE Rajasthan 10th Result 2025 by SMS) के लिए छात्रों को अपने मोबाइल फोन से एक निर्धारित फॉर्मेट में मैसेज भेजना होता है. यहां SMS भेजने का सही तरीका दिया गया है:
SMS फॉर्मेट: RJ10 <स्पेस> रोल नंबर
उदाहरण: RJ10 1234567
इसके बाद यह मैसेज आपको अपने मोबाइल से भेजना होगा इस नंबर पर: 56263.