Ayush NEET UG Counselling 2024 राउंड 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू,देखिए शेड्यूल
Ayush NEET UG Counselling 2024: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) ने 28 अगस्त से नीट यूजी काउंसलिंग 2024 की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार 02 सितंबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
By Rupali Das | August 28, 2024 3:08 PM
Ayush NEET UG Counselling 2024: आयुष नीट यूजी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी ने आज, 28 अगस्त 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एएसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन और आवेदन लिंक जारी कर दिया गया है. योग्य उम्मीदवार उपलब्ध लिंक के माध्यम से काउंसलिंग राउंड 1 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तारीख 2 सितंबर, 2024 है.
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखना होगा. ये दस्तावेज पंजीकरण के समय अपलोड करने होंगे. योग्य उम्मीदवार आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (एएसीसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करेंगे. उम्मीदवार 28 अगस्त 2024 से लेकर 2 सितंबर 2024 तक के बीच में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लेंगे.
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तारीख 2 सितंबर 2024 है. काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार इस तरह पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया की जांच कर सकते हैं.
• पहला चरण: सबसे पहले उम्मीदवार आयुष नीट काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं.
• दूसरा चरण: वेबसाइट पर प्रदर्शित नीट यूजी काउंसलिंग पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
• तीसरा चरण: लॉग इन के लिए उम्मीदवारों को नीट क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा.
• चौथा चरण: पंजीकरण के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
• पांचवा चरण: दस्तावेज अपलोड करने के बाद उम्मीदवार आवेदन को सेव करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एएसीसीसी की वेबसाइट से सूचना प्राप्त कर सकते हैं.