Priya Saroj Education: क्रिकेटर रिंकू सिंह को मिली सांसद दुल्हनिया, जानें कितनी पढ़ी लिखीं हैं प्रिया सरोज

Priya Saroj Education: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की आज लखनऊ में रिंग सेरेमनी है. जानिए कौन हैं प्रिया सरोज, कहां से ली है उन्होंने शिक्षा और रिंकू सिंह की पढ़ाई कहां तक हुई है.

By Pushpanjali | June 8, 2025 3:16 PM
an image

Priya Saroj Education: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी (सपा) की युवा सांसद प्रिया सरोज आज रविवार, 8 जून को सगाई के बंधन में बंध चुके हैं. यह रिंग सेरेमनी लखनऊ में आयोजित हो रही है, जिसमें खेल, राजनीति और फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियों के शामिल होने की संभावना है. ऐसे में आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कितनी पढ़ी लिखी है रिंकु सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज.

प्रिया सरोज का शैक्षणिक सफर

प्रिया सरोज देश की सबसे युवा सांसदों में से एक हैं. उनका जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी में हुआ था. वे उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की.

इसके बाद प्रिया ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक (BA) किया, हालांकि उनके कॉलेज का नाम सामने नहीं आया है. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से कानून की पढ़ाई (LLB) पूरी की और अब वे एक प्रैक्टिसिंग वकील भी हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से जीत दर्ज कर वे संसद पहुंचीं और देश की दूसरी सबसे युवा सांसद बनीं.

क्रिकेटर रिंकू सिंह की पढ़ाई

दूसरी ओर, टीम इंडिया के उभरते क्रिकेट स्टार रिंकू सिंह की पढ़ाई को लेकर अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने 9वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है. आर्थिक तंगी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते रिंकू को स्कूल छोड़ना पड़ा था. लेकिन कठिन संघर्षों के बाद आज वे भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे बन चुके हैं.

रिंकू और प्रिया की यह जोड़ी न केवल पर्सनल लाइफ में बल्कि अपने-अपने क्षेत्र में भी लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है.

यह भी पढ़ें- Best BTech Colleges in Hindi: भारत के टॉप बीटेक कॉलेज कौन से हैं? एडमिशन से पहले देख लें लिस्ट

यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: कितने मार्क्स पर मिलेगा AIIMS पटना में एडमिशन, इतना हो सकता है कटऑफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version