रोहित शर्मा की सैलरी कितनी है? (Rohit Sharma Salary)
रोहित शर्मा की कमाई के कई स्रोत हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बोर्ड रोहित शर्मा ए+ ग्रेड में रखा है. इससे उन्हें हर साल 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा हर मैच खेलने पर अलग से फीस मिलती है. इसमें टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये शामिल है. रोहित को भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक बनाती है.
यह भी पढ़ें- Facebook CEO Salary: मार्क जुकरबर्ग सीईओ पद पर हर महीने कितना कमाते हैं, जानकर छोड़ देंगे FB चलाना!
रोहित शर्मा की शिक्षा (Rohit Sharma Education)
रोहित शर्मा का पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा है. उनका जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था. उनकी मां का नाम पूर्णिमा शर्मा और पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा है. रोहित शर्मा ने अपनी पढ़ाई मुंबई के आवर लेडी ऑफ वेलांकन्नी हाई स्कूल और फिर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल एंड जूनियर कॉलेज से की. उन्होंने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की लेकिन क्रिकेट करियर में व्यस्त रहने के कारण आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए.
ऐसे हुई थी क्रिकेट करियर की शुरुआत (Rohit Sharma Salary in Hindi)
रोहित ने क्रिकेट की शुरुआत जून 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला मैच खेलकर की थी. उसी साल उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में भी हिस्सा लिया, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी. 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अभी वह वनडे, टेस्ट और आईपीएल खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- NSG Commando Salary: कैसे बनते हैं NSG कमांडो? सैलरी और सुविधाएं जानकर रह जाएंगे दंग!