RPF Constable City Slip OUT: आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, यहां से करें डाउनलोड

RPF Constable City Slip OUT: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे इसे यहां दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

By Govind Jee | February 21, 2025 12:46 PM
an image

RPF Constable City Slip OUT: आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं. रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है. जिस भी अभ्यर्थी ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह अपने क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. जारी की गई सिटी स्लिप की मदद से अभ्यर्थी एग्जाम सिटी देखकर चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में है. आरआरबी अभ्यर्थी की निर्धारित परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले एग्जाम सिटी का लिंक खोल रहा है. विदित है कि आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 2 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा और अभ्यर्थी ध्यान रखें कि परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा जहां से वह इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

RPF Constable City Slip OUT: क्या होगा आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पैटर्न

मालूम हो कि आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके कुल अंक 120 होंगे. उम्मीदवारों का कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगा और उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा. उम्मीदवारों से बेसिक अंकगणित और जनरल इंटेलिजेंस से 35 प्रश्न, रीजनिंग से 35 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. रिकॉल प्रश्न 1 अंक का होगा। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव (MCQ) होंगे. उम्मीदवार ध्यान दें कि गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. अगर उम्मीदवार किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो 1/3 (एक तिहाई) अंक काटे जाएंगे.

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल सिटी स्लिप 2025 कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले उम्मीदवार आरआरबी क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट  rrb.digilam.com  पर जाएं
दूसरे चरण में परीक्षा शहर पर्ची लिंक पर क्लिक करें
तीसरे चरण में उम्मीदवार अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
और अंतिम चरण में परीक्षा शहर पर्ची का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें

पढ़ें: RPSC RAS Result 2025 Out, RAS प्री का रिजल्ट जारी, जानें इस बार क्या रहा कटऑफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version