RPF Constable Recruitment: फर्जी है आरपीएफ कांस्टेबल व SI भर्ती का विज्ञापन, PIB ने किया सावधान

पीआईबी फैक्ट चैक ने ट्वीट कर कहा, 'रेलवे सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की भर्ती के संबंध में रेल मंत्रालय के नाम पर जारी एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। रेल मंत्रालय की तरफ से इस तरह का कोई नोटिस जारी नहीं किया है।'

By Shaurya Punj | February 27, 2024 5:37 PM
an image

RPF Constable Recruitment: 26 फरवरी को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती की अधिसूचना जारी हुई थी, लेकिन केंद्र ने इसे फर्जी करार दिया है.भारत सरकार के प्रेस सूचना कार्यालय (PIB) ने RPF भर्ती की अधिसूचना निकलने की खबरों का खंडन किया है.

RPF Constable Recruitment:  प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने सोमवार शाम कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सब इंस्पेक्टर (एसआई) और कांस्टेबल रिक्तियों के लिए किसी भी भर्ती प्रक्रिया की घोषणा नहीं की है और पुष्टि की है कि अधिसूचना विभिन्न पर प्रसारित की जा रही है. मीडिया प्लेटफॉर्म फर्जी है.

फर्जी नोटिफिकेशन में कही गई थी ये बात
एसआई पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से किसी भी विषय में ग्रुजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए. सब इस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि, कांस्टेबल पदों के लिए 18 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए.

JPSC CSE 2024: जेपीएससी द्वारा भरे जाएंगे विभिन्न 342 पद, 29 फरवरी तक करें आवेदन

कैसे होता है इन पदों पर चयन
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PET), प्रमाण-पत्रों का संत्यापन (DV), चिकित्सा परीक्षण (ME), आदि के आधार पर किया जाता है. अभ्यर्थियों को हर चरण में उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है. सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाती है और रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाती है. भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

रेलवे ने जारी की इन पदों पर नियुक्ति

RRB Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन के 9000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च 2024 को शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट्स जैसे https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

RRB Recruitment 2024: टेक्नीशियन भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 9000 पद भरे जाएंगे. इनमें से 1100 पद टेक्निशियन ग्रेड I सिग्नल के हैं और 7900 पद टेक्निशियन ग्रेड III सिग्नल के हैं. जब 9 मार्च को इन भर्तियों का डिटेल प्रकाशित होगा उसके बाद ही सटीक जानकारी दी जा सकेगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट – recruitmentrrb.in Railway Recruitment 2024 विजिट करते रहें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version