RRB CBT-2 Date Update: RRB ने बदल दी सीबीटी-2 की परीक्षा डेट, शिफ्ट-2 वाले देखें ये अपडेट

RRB CBT-2 Date Update: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने CBT-2 परीक्षा की शिफ्ट-2 की नई तारीख जारी कर दी है. यह परीक्षा अब 4 जून 2025 को होगी. यह मौका सिर्फ उन उम्मीदवारों को मिलेगा जो 22 अप्रैल को शिफ्ट-2 में शामिल हुए थे. एग्जाम से पहले आधार आधारित बायोमेट्रिक अनिवार्य रहेगा.

By Shubham | May 15, 2025 12:30 PM
an image

RRB CBT-2 Date Update: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों के लिए होने वाली CBT-2 परीक्षा की शिफ्ट-2 की नई तारीख घोषित कर दी है. यह परीक्षा अब 4 जून 2025 को आयोजित की जाएगी. इसमें केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे, जो 22 अप्रैल को हुई CBT-2 शिफ्ट-2 परीक्षा में शामिल हुए थे. इस लेख में आप परीक्षा संबंधित लेटेस्ट अपडेट और सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड की जानकारी देख सकते हैं.

परीक्षा पर यह है नई अपडेट (RRB CBT-2 Date Update)

ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, पहले यह परीक्षा 12 आरआरबी रीजन अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गोरखपुर, गुवाहाटी, बिलासपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, प्रयागराज, चेन्नई और सिलीगुड़ी के लिए कराई गई थी लेकिन बाद में इसे कुछ कारणों से रद्द कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें- SSC Important Notice: एसएससी की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन में नया नियम, देखें आयोग का ये नोटिस

आधार-बायोमेट्रिक अनिवार्य (RRB CBT-2 Date Update)

RRB की ओर से बताया गया है कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले सभी उम्मीदवारों का आधार लिंक्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों को अपना मूल आधार कार्ड या ई-सत्यापित आधार का प्रिंटआउट साथ लाना जरूरी होगा. साथ ही, यह सुनिश्चित कर लें कि आधार वेरिफिकेशन के लिए अनलॉक हो, क्योंकि पहचान की पुष्टि इसी के जरिए होगी.

सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड की जानकारी (RRB CBT-2 Date Update)

नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा से 10 दिन पहले उम्मीदवारों की सिटी इंटिमेशन स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. वहीं, एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले उपलब्ध कराए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RRB की वेबसाइट विजिट करते रहें और सभी जरूरी दस्तावेज समय से पहले तैयार रखें.

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025: यूपी पीईटी के लिए आवेदन शुरू, इस दिन से पहले करें अप्लाई

यह भी पढ़ें- SSC GD Result 2025: जारी होने वाला है एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट, ssc.gov.in पर देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version