RRB NTPC Exam Date OUT: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा आसान नहीं, 90 मिनट में 100 सवाल, जानें पूरा एग्जाम पैटर्न

RRB NTPC Exam Date OUT: RRB ने NTPC ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. CBT-1 परीक्षा 5 जून से 23 जून तक ऑनलाइन होगी. एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड क्रमश 10 और 4 दिन पहले जारी होंगे. परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित और तर्कशक्ति से सवाल पूछे जाएंगे.

By Govind Jee | May 14, 2025 2:06 PM
an image

RRB NTPC Exam Date OUT in Hindi: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC (नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) परीक्षा 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 5 जून 2025 से 23 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार लंबे समय से परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे थे, उनके लिए यह बड़ी खबर है. 

RRB NTPC Exam Date OUT: एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड की जानकारी

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उस क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक करें, जहां उन्होंने आवेदन किया था. परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी, जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. 

 CBT-1 परीक्षा के चरण

RRB NTPC परीक्षा कई चरणों में आयोजित होती है. इसमें सबसे पहले CBT-1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा), फिर CBT-2, इसके बाद टाइपिंग टेस्ट या कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (जैसा लागू हो), और अंत में दस्तावेज सत्यापन व मेडिकल टेस्ट होता है. यह परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होती है. 

परीक्षा की भाषाएं

परीक्षा 15 भाषाओं में दी जा सकती है, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बांग्ला, मराठी, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, असमिया, मणिपुरी और कोंकणी शामिल हैं. 

पढ़ें: Nalanda University Admission: नालंदा यूनिवर्सिटी में इतने कोर्स, जान लेंगे तो बिहार के छात्र बाहर पढ़ने नहीं जाएंगे

RRB NTPC CBT 1 Exam Pattern 2025: प्रश्नों के विषय और समय

इस परीक्षा में तीन विषयों से सवाल पूछे जाते हैं, सामान्य जागरूकता, गणित, और सामान्य बुद्धिमत्ता व तर्कशक्ति. परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट की होती है. विशेष रूप से PwBD उम्मीदवारों को, यदि वे स्क्राइब के साथ परीक्षा दे रहे हैं, तो 120 मिनट का समय दिया जाता है. हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाते हैं. 

CBT-1 की जानकारी

CBT-1 परीक्षा सिर्फ क्वालिफाई करने के लिए होती है यानी इस चरण में सफल होने वाले उम्मीदवार ही अगले चरण में बैठ सकते हैं. इसमें कुल 100 सवाल पूछे जाते हैं, जो वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रकार के होते हैं. यह परीक्षा 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन स्तर के सवालों पर आधारित होती है. 

पढ़ें: Sarkari Naukri: लेखपाल समेत कई पदों पर निकली हैं भर्तियां, लाखों में है सैलरी, जल्द करें आवेदन

विषयवार प्रश्नों का वितरण

CBT-1 परीक्षा में सामान्य जागरूकता से 40 सवाल, गणित से 30 सवाल और सामान्य बुद्धिमत्ता व तर्कशक्ति से 30 सवाल पूछे जाते हैं. कुल मिलाकर परीक्षा में 100 प्रश्न होते हैं. 

परीक्षा खत्म होने के बाद RRB की ओर से आधिकारिक उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी की जाती है, जिससे उम्मीदवार अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और संभावित स्कोर का अंदाजा लगा सकते हैं. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version