Sanjay Dutt Education: क्लासरूम से क्लैप तक! बॉलीवुड के ‘बाबा’ का पढ़ाई से फिल्मों तक का सफर

Sanjay Dutt Education: बॉलीवुड के 'बाबा' संजय दत्त ने पढ़ाई के शुरुआती दिन लॉरेंस स्कूल, सनावर (Lawrence School, Sanawar) में बिताए. हालांकि, एक्टिंग के जुनून ने उन्हें जल्दी फिल्मों की ओर मोड़ दिया. उनकी शिक्षा भले अधूरी रही हो, लेकिन सीखने की उनकी असली क्लास जिंदगी के अनुभवों से चली.

By Shubham | May 1, 2025 1:03 PM
an image

Sanjay Dutt Educational Qualification in Hindi: संजय दत्त को बॉलीवुड में ‘बाबा’ के नाम से जाना जाता है. वह न सिर्फ अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर हैं बल्कि उनके जीवन के उतार-चढ़ाव भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. अभी वह द भूतनी मूवी को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह एक डरावने लेकिन मनोरंजक अवतार में दिख रहे हैं. हालांकि बहुत कम लोग उनकी पढ़ाई और शुरुआती जिंदगी के बारे में जानते होंगे. इसलिए हमारा यह आर्टिकल संजय दत्त की शिक्षा (Sanjay Dutt Educational Qualification) और उनके बारे में बता रहा है.

संजय दत्त के बारे में (Sanjay Dutt Educational Qualification)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को मुंबई में हुआ था. उनके माता-पिता सुनील दत्त और नरगिस मशहूर फिल्म कलाकार थे. संजय दत्त को अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है और उन्होंने बाॅलीबुड में कई अच्छी मूवी की हैं.

यह भी पढ़ें- Ajay Devgn Education: Raid 2 के अमय पटनायक कितने पढ़े लिखे हैं? ‘बॉलीवुड के सिंघम’ अजय देवगन की ऐसी है एजुकेशन जर्नी

संजय दत्त की शिक्षा? (Sanjay Dutt Education)

संजय दत्त ने हिमाचल प्रदेश के ‘लॉरेंस स्कूल, सनावर’ (Lawrence School, Sanawar) से पढ़ाई की. यह स्कूल भारत के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से एक है. यहां पढ़ते हुए संजय सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि संगीत (music) और खेल (sports) जैसी एक्टिविटीज़ में भी आगे रहते थे. स्कूल के समय से ही संजय को गिटार बजाने का शौक था. वे स्कूल के फंक्शन्स में परफॉर्म भी करते थे और अपने आत्मविश्वास से सबको प्रभावित करते थे. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की. स्कूल के बाद संजय ने किसी कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया. फिल्मों के प्रति उनका झुकाव शुरू से था और उन्होंने अपने पिता द्वारा निर्देशित फिल्म “रॉकी” (1981) से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था.

यह भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal Salary: हैट्रिक किंग ही नहीं इनकम टैक्स ऑफिसर भी हैं युजी चहल, सरकार से मिलती है इतनी सैलरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version