Sarkari Naukri: NTPC में बंपर भर्ती, सैलरी 140000 तक, जल्द करें आवेदन

Sarkari Naukri: जो भी उम्मीदवार NTPC में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है, जल्द करें आवेदन. 400 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.

By Govind Jee | February 12, 2025 1:42 PM
an image

Sarkari Naukri: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे 15 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं, जो 1 मार्च तक जारी रहेगा. उम्मीदवार NTPC की वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर आवेदन की पूरी जानकारी देख सकते हैं. आवेदन भरते समय उम्मीदवार ध्यान दें कि हर पद के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं, इसलिए आवेदन करने से पहले इसकी जांच जरूर कर लें.

Sarkari Naukri: किन पदों के लिए निकली है भर्ती

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) में नौकरी पाने का उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. जो उम्मीदवार NTPC में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑपरेशन के 400 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. ये वैकेंसी इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन, माइनिंग आदि समेत अलग-अलग विभागों के लिए निकाली गई है, जिसमें इलेक्ट्रिकल में 135, मैकेनिकल में 180, इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन में 85, सिविल में 50 और माइनिंग में 25 पदों पर वैकेंसी है.

क्या है पात्रता मापदंड 

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पात्रता मानदंड यह है कि उनके पास न्यूनतम 65% अंकों (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी के लिए 55%) के साथ इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी / एएमआईई में नियमित स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित विषय में गेट-2024 परीक्षा में उपस्थित होना चाहिए.

आयु सीमा की बात करें तो आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कुछ छूट भी लागू है. इसके अलावा उम्मीदवारों को 10वीं, पैन कार्ड, आधार कार्ड, गेट स्कोर कार्ड और इंजीनियरिंग डिग्री सर्टिफिकेट समेत सभी जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे.

आवेदन कैसे करें

जो भी उम्मीदवार एनटीपीसी में काम करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले एनटीपीसी भर्ती पोर्टल careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद आवेदकों को अपने GATE-2024 रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ फॉर्म भरना होगा, जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों से 300 रुपये का कोई भी आवेदन शुल्क लिया जाएगा. वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्सएसएम और महिला उम्मीदवारों को छूट दी गई है. आवेदन जमा करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखना न भूलें. इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 40000 रुपये से 140000 रुपये तक का वेतन मिलेगा.

यह भी पढ़ें:- डाक विभाग में 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, 29000 रुपये तक सैलरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version