वकालत से लेकर 5 राज्यों के राज्यपाल तक…क्या थी Satyapal Malik की Highest डिग्री
Satyapal Malik Education: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को अपनी अंतिम सांसे लीं. वे 5 राज्यों के राज्यपाल रह चुके थे. मूल रूप से यूपी के रहने वाले सत्यपाल मलिक ने मेरठ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. आइए जानते हैं उन्होंने किन-किन महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दी थी और कितने पढ़े-लिखे थे.
By Shambhavi Shivani | August 5, 2025 2:42 PM
Satyapal Malik Education: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की तबियत बीते कुछ समय से खराब चल रही थी. वे किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. कुछ समय में उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था. वहीं आज यानी कि 5 अगस्त 2025 को अपनी अंतिम सांसे (Satypal Malik Death) लीं. सत्यपाल मलिक बिहार, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा समते वे कई अन्य राज्यों के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवा दे चुके थे. राजनीतिक गलियारे में वे हमेशा से ही चर्चित चेहरा रहे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने कितनी पढ़ाई-लिखाई की थी. आइए, जानते हैं कि सत्यपाल मलिक कितने पढ़े-लिखे थे-
Satyapal Malik Education: जानिए कितने पढ़े लिखे हैं सत्यपाल
सत्यपाल मलिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत जिले के रहने वाले थे. उनका जन्म जाट परिवार में बागपत के हिसवदा गांव में हुआ था. उन्होंने मेरठ यूनिवर्सिटी से बीएससी और एलएलबी की डिग्री हासिल की थी. वर्ष 1968-69 के लिए वे छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए. यहीं से उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत हुई.
Satyapal Malik: इन राज्यों के रहे थे राज्यपाल
सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने भारत में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी है. राजनीतिक जीवन में निभाए गए प्रमुख पदों में से कुछ यहां दिए गए हैं-
बिहार के राज्यपाल (Governor of Bihar)- 30 सितंबर 2017 से 21 अगस्त 2018 तक
ओडिशा के राज्यपाल (Governor of Odisha) – 21 मार्च 2018 से 28 मई 2018
जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल (Governor of Jammu and Kashmir)- 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक
गोवा के राज्यपाल (Governor of Goa)- 3 नवंबर 2019 से 18 अगस्त 2020 तक
मेघालय के राज्यपाल (Governor of Meghalaya)- 18 अगस्त 2020 से 3 अक्टूबर 2022 तक