SBI Fellowship : एसबीआई ने यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम 2025-26 के लिए मांगे हैं आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने देश के युवाओं से यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. जानें इस फेलोशिप के बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | February 21, 2025 2:21 PM
an image

SBI Fellowship : एसबीआई फाउंडेशन, स्टेट बैंक समूह की सीएसआर शाखा है, जिसने युवाओं के लिए यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम के 13वें बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. यह स्कॉलरशिप युवाओं को ग्रामीण भारत में बदलाव लाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है. 

आप कर सकते हैं आवेदन 

भारतीय युवा एवं भारतीय मूल के विदेशी नागरिक (ओसीआई), साथ ही भूटान और नेपाल के नागरिक इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चयनित प्रतिभागियों को 13 महीने की अवधि के लिए पूरे भारत में ग्रामीण समुदायों और प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करना होगा.

इसे भी पढ़ें : NTPC recruitment 2025 : एनटीपीसी में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के 400 पदों पर करें आवेदन

जानें, चयन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया में व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव और व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों के बारे में प्रश्नों के उत्तर शामिल हैं. शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को कार्यक्रम के लिए उनकी उपयुक्तता का आकलन करने के लिए एक व्यक्तिगत साक्षात्कार से गुजरना होगा. अंतिम चयन ऑनलाइन आकलन, साक्षात्कार और समग्र उपयुक्तता में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों को एक प्रस्ताव पत्र दिया जायेगा और उन्हें एक निर्दिष्ट अवधि के भीतर अपनी स्वीकृति की पुष्टि करनी होगी.

लाखों युवा ग्रामीण विकास में दे चुके हैं योगदान 

एसबीआई के यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम ने 640 से अधिक पूर्व छात्र नेटवर्क के साथ भारत के 20 राज्यों में 250 से अधिक गांवों में 1,50,000 से अधिक जीवन को प्रभावित किया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – youthforindia.org/register पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://youthforindia.org

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version