Scholarship For CBSE Students: सीबीएसई के टॉप छात्रों को ये यूनिवर्सिटी दे रही स्काॅलरशिप, जानें पूरा प्रोसेस

Scholarship For CBSE Students: सीबीएसई के टॉप छात्र अब विदेश में फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं. QS रैंकिंग में टॉप 20 में शामिल हांगकांग यूनिवर्सिटी ने भारत के होनहार CBSE छात्रों के लिए फुल स्कॉलरशिप की घोषणा की है. इस स्कॉलरशिप से इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और बिजनेस जैसे क्षेत्रों में करियर बनाना आसान हो जाएगा. जानिए पात्रता, कोर्स और आवेदन की पूरी जानकारी.

By Shubham | May 25, 2025 10:53 AM
an image

Scholarship For CBSE Students: हांगकांग यूनिवर्सिटी (HKU) ने CBSE के होनहार छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. यूनिवर्सिटी ने घोषणा की है कि वह 12वीं में शानदार प्रदर्शन करने वाले CBSE छात्रों को फुल-राइड स्कॉलरशिप देगी. अगर आप भी 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखना चाह रहे हैं तो यह स्काॅलरशिप आपके लिए है. इस लेख में हांगकांग यूनिवर्सिटी की स्काॅलरशिप (CBSE Full-Ride Scholarships) के बारे में विस्तार से जानें.

ये योग्यता होना जरूरी (Scholarship For CBSE Students)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कॉलरशिप के लिए HKU आमतौर पर 12वीं में कम से कम 90% स्कोर को टॉप कोर्स के लिए जरूरी मानती है. इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी और कोर्स-स्पेसिफिक शर्तें भी पूरी करनी होंगी. इस स्काॅलरशिप का उद्देश्य भारत के टैलेंटेड छात्रों को इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और इंटरडिसिप्लिनरी पढ़ाई के लिए हांगकांग यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका देना. यूनिवर्सिटी को QS World University Rankings 2025 में दुनियाभर में 17वां स्थान मिला है.

यह भी पढ़ें- General Knowledge: 90% प्रतिशत लोग नहीं जानते दुश्मनों की नींद उड़ाने वाली पहली ‘आंख’, जानेंगे तो होगा गर्व!

स्कॉलरशिप के तहत मिलने वाले कोर्स (Scholarship For CBSE Students)

HKU इन फील्ड्स में एडवांस कोर्स ऑफर कर रही है:

  • BA in Humanities & Digital Tech
  • BEng Elite Program
  • BBA (Business Analytics)
  • BA in Global Creative Industries
  • BBA BEng in Global Engineering & Business
  • BEng X + MScEng in AI
  • BSc in Marketing Analytics & Tech
  • BSc in Quantitative Finance
  • BSocSc (Computational Social Science)
  • BSc in Actuarial Science
  • BStat (Decision Analysis / Risk Mgmt / Stats)
  • BEng in Computer Science
  • BEng in AI & Data Science
  • BSc in Innovation & Technology
  • BEng in Biomedical Engineering
  • BASc in Applied AI
  • BASc in FinTech.

Scholarship For CBSE Students के लिए आवेदन कैसे करें?

CBSE छात्र अगर HKU में एडमिशन और स्कॉलरशिप चाहते हैं, तो उन्हें यूनिवर्सिटी की International / Non-JUPAS admission scheme के माध्यम से अप्लाई करना होगा. आवेदन की डेडलाइन और स्काॅलरशिप से जुड़ी सभी जानकारी HKU की ऑफिशियल वेबसाइट admissions.hku.hk पर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Police Constable Bharti 2025: राजस्थान पुलिस में 10 हजार पोस्ट पर नौकरी, कल तक आवेदन का मौका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version