School Holiday: 21 दिन लगातार स्कूल बंद, देखें पूरी लिस्ट

School Holiday: आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए परीक्षाओं और छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसमें कक्षा 9 से 12 तक की प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां हैं, साथ ही आंतरिक और वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन की जानकारी भी दी गई है. कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राएं यहां से जान सकते हैं कि परीक्षाएं कब-कब आयोजित की जाएंगी.

By Govind Jee | April 11, 2025 12:19 PM
an image

School Holiday in Hindi: आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 9 से 12 तक की प्रमुख परीक्षाओं, पाठ्यक्रम की समय-सीमा और छुट्टियों का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.  जिसमें मुख्य बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2026 में होंगी, जबकि पूरक परीक्षाएं जून 2025 में आयोजित की जाएंगी. साथ ही पूरे सत्र में होने वाली आंतरिक और वार्षिक परीक्षाओं की तारीखें भी तय कर दी गई हैं.  कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राएं जान लें कि कब से कब तक छुट्टियां रहेंगी और परीक्षाएं कब होंगी. 

नया शैक्षणिक सत्र कब से शुरू होगा

गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आधिकारिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षाओं, सिलेबस कवरेज और छुट्टियों के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. साथ ही बोर्ड परीक्षाओं और पूरक परीक्षाओं की तिथियों की भी घोषणा की गई है. 

बोर्ड परीक्षा 2026 कब होगी?

GSEB के अनुसार, SSC (कक्षा 10) और HSC (कक्षा 12) की मुख्य बोर्ड परीक्षाएं 26 फरवरी से 16 मार्च 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी. वहीं, पूरक परीक्षाएं अगले साल 16 जून से 26 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. 

प्रमुख परीक्षाओं का पूरा टाइमटेबल: कक्षा 9 से 12 तक

परीक्षा का नामकक्षा/स्ट्रीमतारीखें
पूरक परीक्षा10वीं और 12वीं16 – 26 जून 2025
प्रथम सत्र परीक्षा9वीं से 12वीं11 – 20 सितंबर 2025
प्रीलिम/द्वितीय सत्र परीक्षा9वीं से 12वीं (सभी स्ट्रीम)16 – 24 जनवरी 2026
टैलेंट सर्च टेस्ट9वीं28 जनवरी 2026
स्कूल-स्तरीय बोर्ड विषय परीक्षा10वीं और 12वीं30 जनवरी – 3 फरवरी 2026
आंतरिक थ्योरी व प्रैक्टिकल परीक्षा12वीं (विज्ञान संकाय)5 – 13 फरवरी 2026
मुख्य बोर्ड परीक्षा10वीं और 12वीं26 फरवरी – 16 मार्च 2026
वार्षिक परीक्षा9वीं और 11वीं9 – 20 अप्रैल 2026

पढ़ें: Books Written By Dr Bhimrao Ambedkar: डॉ अंबेडकर द्वारा लिखी गई ये किताबें, जो हर भारतीय को एक बार जरूर पढ़नी चाहिए

नए शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 80 दिन की छुट्टी मिलेगी

गुजरात बोर्ड द्वारा जारी नए शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, स्कूलों का पहला सत्र 9 जून से शुरू होगा और 15 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जो कुल 105 दिन का होगा.  इसके बाद 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां होंगी जो 21 दिनों की होंगी.  दूसरा सत्र 6 नवंबर 2025 से शुरू होकर 3 मई 2026 तक चलेगा जो 144 दिनों का होगा.  इसके बाद 4 मई से 7 जून तक 35 दिनों की गर्मी की छुट्टियां होंगी.  नया शैक्षणिक वर्ष 2026-27 8 जून 2026 से शुरू होगा. 

पूरे शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में पढ़ाई के लिए कुल 249 दिन तय किए गए हैं, जिनमें से 240 दिन स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगेंगी. इस दौरान छात्रों को कुल 80 दिन की छुट्टी मिलेगी. इसमें 21 दिन दिवाली की छुट्टियां, 35 दिन गर्मी की छुट्टियां, 15 दिन त्योहार की छुट्टियां और 9 दिन स्थानीय छुट्टियां शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें- Waqf Meaning in Hindi: हिंदी में ‘वक्फ’ का मतलब क्या है और यह किस भाषा का शब्द है?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version