Holiday: खुशखबरी! स्कूल-ऑफिस बंद, छुट्टियों का ऐलान

Holiday: राज्य सरकरों ने स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया है. इसे साथ ही स्कूलों का समय भी बदला गया है.

By Aman Kumar Pandey | April 27, 2025 2:27 PM
an image

Holiday: गर्मियों की तपती धूप (Heatwave) और बढ़ते तापमान (Rising Temperatures) को देखते हुए देश के कई राज्यों ने स्कूली छात्रों के लिए समर वेकेशन यानी गर्मी की छुट्टियों का ऐलान (School Holiday) कर दिया है. परीक्षाओं के समाप्त होने के बाद बच्चों के स्वास्थ्य और हीटवेव के खतरे को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राज्य सरकारों ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है. अभी तक मध्य प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश में गर्मी की छुट्टियां घोषित हो चुकी हैं. वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में भी जल्द ही छुट्टियों का ऐलान होने की संभावना है.

किस राज्य में सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday)

अप्रैल, मई और जून के महीनों में कई स्कूलों में लंबे समय तक पढ़ाई नहीं होगी. साथ ही कुछ राज्यों में स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है ताकि बच्चों को दोपहर की तीखी गर्मी से बचाया जा सके. इस बीच, पंजाब सरकार ने भी 29 अप्रैल 2025 को भगवान परशुराम जयंती (Lord Parshuram Jayanti) के अवसर पर राज्य भर में सार्वजनिक अवकाश (Public holiday) घोषित किया है. इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: दादी ने पोते से रचाई शादी, जानें किस राज्य का मामला?

राज्यवार समर वेकेशन का विवरण (School Holiday)

मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, छात्रों के लिए 1 मई से 15 जून 2025 तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. शिक्षकों के लिए अवकाश अवधि 1 मई से 31 मई तक तय की गई है. यह आदेश राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा.

छत्तीसगढ़ में गर्मी की छुट्टियां 25 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून तक चलेंगी. पहले अवकाश 1 मई से प्रस्तावित था, लेकिन बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए इसे 5 दिन पहले कर दिया गया है. हालांकि, इस फैसले का लाभ केवल छात्रों को मिलेगा; शिक्षकों को अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहना होगा.

दिल्ली के स्कूलों में 11 मई से समर वेकेशन शुरू होगी, जो 30 जून तक चलेगी. शिक्षक 28 जून से स्कूल में रिपोर्ट करेंगे.

झारखंड के स्कूलों में 22 मई से 4 जून 2025 तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. पहले छुट्टियां 2 जून तक निर्धारित थीं, लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए दो दिन का अतिरिक्त अवकाश दिया गया है.

तमिलनाडु में छात्रों के लिए कक्षा के अनुसार छुट्टियों का शेड्यूल तय किया गया है. कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों के लिए 22 अप्रैल से 1 जून तक, कक्षा 6 से 9वीं तक 25 अप्रैल से 1 जून तक और कक्षा 10वीं के लिए 15 अप्रैल से 1 जून तक समर ब्रेक रहेगा.

इसे भी पढ़ें: दादा, पिता, भाई संपत्ति में नहीं दें हिस्सा तो क्या करें? जानिए कानून

हिमाचल प्रदेश में इस बार समर वेकेशन का समय थोड़ा अलग रहेगा. अधिकांश स्कूलों में 1 जून से 8 जून तक छुट्टियां दी गई हैं. वहीं, कुछ क्षेत्रों जैसे नालागढ़, पौंटा साहिब, ऊना आदि में 1 जून से 30 जून तक 30 दिन की छुट्टी घोषित की गई है. पहले यहां 22 जून से 29 जुलाई तक अवकाश रहता था, लेकिन इस बार कुछ बदलाव किए गए हैं.

स्कूल समय में बदलाव (Holiday)

जिन राज्यों में अब तक समर वेकेशन की घोषणा नहीं हुई है, वहां स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, प्रतापगढ़ और अमेठी में स्कूलों की टाइमिंग घटा दी गई है. आगरा में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल सुबह 7 बजे से 12 बजे तक चलेंगे. प्रतापगढ़ और अमेठी में स्कूलों का संचालन सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा. खुले में किसी भी प्रकार की शैक्षिक या अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और इस दिशा में किसी भी लापरवाही की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी.

राजस्थान में भी गर्मी के मद्देनजर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. हनुमानगढ़ में स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, दौसा में 7:30 से 11:30 तक और झुंझुनूं में 7:30 से 11:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, डीडवाना-कुचामन, श्रीगंगानगर और ब्यावर जिलों में भी स्कूलों की समय सारणी बदली गई है.

इसे भी पढ़ें: 25-26-27-28-29 अप्रैल को भारी बारिश-आंधी-तूफान का खतरा, इन राज्यों में गिरेंगे आसमानी बिजली

गर्मी की मार से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकारों के ये फैसले काफी सराहनीय हैं. आने वाले दिनों में और भी राज्यों में इसी तरह के ऐलान होने की संभावना है ताकि छात्र-छात्राएं बिना किसी स्वास्थ्य जोखिम के अपनी गर्मी की छुट्टियों का आनंद ले सकें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version